रांची:75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में अलग-अलग विभागों की ओर प्रदर्शित झांकी, परेड और बैंड के लिए पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. झांकी की कैटेगरी में राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड को प्रथम, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग को द्वितीय, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को तृतीय और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को भी तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया है.
परेड के मामले में सेना को प्रथम, जैप-1 को द्वितीय और सीआरपीएफ को तृतीय पुरस्कार मिला है. यह झारखंड आर्म्ड पुलिस यानी जैप के लिए गौरव की बात है कि उसने परेड के मामले में केंद्रीय सुरक्षा बल यानी सीआरपीएफ से बेहतर प्रदर्शन किया है. जहां तक बैंड की बात है तो उसमें जैप-1 की टीम ने सेना को भी पछाड़ दिया है. जैप-1 को शानदार बैंड प्रस्तुति के लिए प्रथम स्थान, सेना को द्वितीय और जैप-10 को तृतीय स्थान मिला है.
आपको बता दें कि झारखंड में गणतंत्र दिवस के दिन रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल ध्वजारोहण करते हैं जबकि उपराजधानी दुमका में मुख्यमंत्री तिरंगा फहराते हैं. रांची में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी काफी पहले से शुरु हो जाती है. इस दौरान विभागों की ओर से एक से बढ़कर एक झांकी निकाली जाती है. पिछले साल नक्सलियों के कब्जे से मुक्त बूढ़ा पहाड़ से जुड़ी पलामू पुलिस की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला था.
झांकी के जरिए दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भी झारखंड खुद को प्रदर्शित करता रहे हैं. पिछले साल झारखंड ने बाबानगरी और भगवान बिरसा मुंडा की झलक दिखायी गई थी. इस बार झांकी के जरिए झारखंड के तरस सिल्क की चमक और आदिवासी महिलाओं की दक्षता को प्रदर्शित किया गया.