जमशेदपुर: रैश ड्राइविंग और स्टंट ड्राइविंग करने वालों की अब खैर नहीं. पुलिस अब इन पर कड़ी नजर रख रही है. ऐसी ड्राइविंग कर रील बनाने वालों पर भी पुलिस की विशेष निगरानी है. पकड़े जाने पर ऐसे लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा.
दरअसल, लड़के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइक पाने के लिए रैश ड्राइविंग और स्टंट ड्राइविंग करते हैं. साथ ही इसका वीडियो बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड भी कर देते हैं. इन स्टंटमैन की वजह से सड़क पर चलने वाले लोगों को परेशानी होती है और कई दुर्घटनाएं भी होती हैं. वहीं, स्टंट करके रील बनाने वाले कई युवक अपनी जान भी गंवा चुके हैं.
इधर जमशेदपुर में स्टंटमैन से परेशान लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस हरकत में आई और शहर के थाना क्षेत्र में रैश ड्राइविंग और स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. जिसके तहत शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कई युवकों को मॉडिफाइड बाइक के साथ पकड़ा गया.
पूरे मामले में जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि सड़क पर रैश ड्राइव और स्टंट कर रील बनाने की वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही थी, इसको लेकर शिकायतें भी मिल रही थीं, जिसके बाद स्टंट कर रील बना रहे सात युवकों को पकड़ा गया है, उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई है. उन पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है, वहीं उनके ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी की गई है.
उन्होंने बताया है कि युवा समूह बनाकर इस तरह का काम करते हैं. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए उन पर नजर रखी जा रही है. एसपी ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे स्टंट ड्राइव या रैश ड्राइव करने वालों की जानकारी दें, संभव हो तो उनका फोटो या वीडियो भी दे सकते हैं. अब यह सुनिश्चित किया गया है कि ऐसे स्टंटमैन और रैश वाहन चालकों का लाइसेंस रद्द किया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
स्पोर्ट्स बाइक सवार युवक दिखा रहे थे स्टंट, पैदल चल रहे लोगों को रौंदा, दो की हुई मौत
जानलेवा स्टंटः लोहरदगा में बाइक पर स्टंट दिखा रहा था छात्र, हुई दर्दनाक मौत
सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षिका की रिम्स में मौत, स्टंट करते तीन युवकों ने मारी थी टक्कर