बलरामपुर :छत्तीसगढ़ सरकार में कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने बतौर मुख्य अतिथि पुलिस ग्राउंड में ध्वजारोहण किया.दौरान मंत्री रामविचार नेताम ने परेड की सलामी ली.इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संदेश को पढ़कर सुनाया. कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने इस दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित भी किया. इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति स्कूली बच्चों ने की.स्कूली बच्चों ने अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ी एक खास प्रस्तुति पेश की.जिसे देखने के बाद हर कोई स्तब्ध रह गया.
बलरामपुर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने ली परेड की सलामी
Republic Day 2024 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर बलरामपुर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन ग्राउंड में छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया.इसके बाद परेड की सलामी ली. कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया. Republic Day celebration
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 26, 2024, 7:10 PM IST
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन :बलरामपुर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. स्कूली बच्चों ने श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मनमोहक प्रस्तुति दी. वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध होकर जय श्रीराम का जयकारा लगाने लगे.इस दृश्य को देखकर मंत्री भी फूले नहीं समा रहे थे.
शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित :बलरामपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में शहीद जवानों के परिजनों को कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने सम्मानित किया.इस दौरान शहीद के परिजनों को साल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया.इस दौरान कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह सहित विभागीय अधिकारी और जन-प्रतिनिधि मौजूद थे.