बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर में पूमरे महाप्रबंधक ने शान से लहराया तिरंगा, देशभक्ति गानों के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन - पूमरे महाप्रबंधक अनिल कुमार

Republic Day Celebration: हाजीपुर में पूमरे महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने तिरंगा फहराया है. इस दौरान देशभक्ति गानों के साथ कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, महाप्रबंधक ने हाजीपुर की सफलता के विषय में लोगों को बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2024, 6:58 PM IST

हाजीपुर: पूरा देश में जोश और उत्साह के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इसी कड़ी में वैशाली के हाजीपुर में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. जहां पूमरे महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने तिरंगा लहराया और सलामी दी है.

रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन: मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान देशभक्ति गानों के साथ कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, झंडोतोलन के बाद पूमरे महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने रेलवे की सफलता के बारे में जानकारी साझा की गई.

महाप्रबंधक ने तिरंगा फहराया: दरअसल, हाजीपुर के पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने शान से तिरंगा फहराया. झंडोतोलन के बाद पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर प्रांगण में कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तुत किया. जिसमें रेल के पांच मंडलों से आए कलाकारों ने अपने नृत्य और अभिनय की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया.

हाजीपुर की सफलता के विषय में बताया: वहीं, महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेवाला ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर की सफलता के विषय में बताते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में 9 जनवरी तक हमने रिकॉर्ड 150 मिलियन टन माल ढुलाई की है. जो किसी एक वित्तीय वर्ष में सबसे कम दिनों में किया गया है. उन्होंने बताया कि सिर्फ 284 दिनों में इस लक्ष्य को पार किया गया है. इससे पहले पिछले वर्ष 312 दिनों में इस लक्ष्य को प्राप्त किया गया था.

"25000 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 16% तथा रेल बोर्ड द्वारा दिए गए लक्ष्य से 3% अधिक है. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 7670 बैगानों का ROH भी किया गया है, जो विगत वर्ष की तुलना में 5% अधिक है. इससे कोयले की लदान में अपेक्षित वृद्धि हुई है." - अनिल कुमार खंडेवाला, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे

एक स्टेशन-एक उत्पाद का लगा स्टॉल: इसके साथ ही उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि स्थानीय कार्यक्रमों को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेलवे के 65 स्टेशनों पर "एक स्टेशन-एक उत्पाद" के स्टाल को लगा लगे हैं. जहां स्थानीय हस्तशिल्प एवं अन्य उत्पाद की बिक्री की जा रही है.

इसे भी पढ़े- सिवान में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, राजेंद्र स्टेडियम में डीएम ने फहराया तिरंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details