बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'देश को दिशा दिखाने वाले बिहार में विकास की रफ्तार दोगुनी' सम्राट चौधरी ने पुनपुन में फहराया झंडा - REPUBLIC DAY 2025

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पुनपुन में झंडा फहराया. इस दौरान देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और बिहार की विकास की बात की.

Republic Day 2025
झंडा को सलामी देते सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2025, 2:08 PM IST

पटना:डिप्टी सीएमसम्राट चौधरी ने कहा विश्व भर में हमारा देश सबसे आगे चल रहा है. बिहार कभी इस देश को दिशा दिखाता था. आज केंद्र और राज्य सरकार से दोगुनी रफ्तार में विकास हो रहा है. आगामी बजट में वित्त मंत्री के द्वारा करोड़ों लोगों को लाभ योजना मिलेगा. पहले की सरकार में बिहार में विकास ना के बराबर था लेकिन आज हर गांव में सुविधा है.

सबसे बुजुर्ग व्यक्ति संग झंडोत्तोलन: सम्राट चौधरी ने पुनपुन के राजघाट नवादा महादलित बस्ती में गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जितेंद्र चौधरी के समक्ष संयुक्त रूप से झंडा फहराया. जल जीवन हरियाली के तहत पौधारोपण किया. इस दौरान जीविका दीदियों को एक करोड़ 47 लाख का चेक देते हुए आत्मनिर्भर बनने की बात कही है. आयुष्मान कार्ड के साथ पांच लाभुकों को लाभ दिया है. महिला लाभुकों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत ₹2000 का चेक प्रदान किया है.

पुनपुन में सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

"यह वही बिहार है, जहां कभी महात्मा गांधी को बापू पुकारा गया था. बिहार देश को कभी दिशा दिखाने वाला राज्य था और आज दोगुनी रफ्तार से विकास कर रहा है. हर जाति धर्म को लोगों को सम्मान दिया जा रहा है."-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

'पुनपुन में सड़कों का जाल बिछेगा': पुनपुन के स्थानीय मुद्दों पर कहा कि जल्द ही पुनपुन में सड़कों का जाल बिछ जाएगा. इसके अलावा गांव-गांव में गरीबों को बिजली नहीं लगेगी. इसको लेकर प्रधानमंत्री सौर योजना की शुरुआत होगी. लाखों करोड़ों लोगों को सरकार इस योजना का लाभ दे रही है.

योजना का लाभ देते डिप्टी सीएम (ETV Bharat)

सीएम की तारीफ: सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है. इसके अलावा डिप्टी सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं के बारे में रूबरू कराया. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव सहित कई लोग रहे.

ये पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details