पटना:डिप्टी सीएमसम्राट चौधरी ने कहा विश्व भर में हमारा देश सबसे आगे चल रहा है. बिहार कभी इस देश को दिशा दिखाता था. आज केंद्र और राज्य सरकार से दोगुनी रफ्तार में विकास हो रहा है. आगामी बजट में वित्त मंत्री के द्वारा करोड़ों लोगों को लाभ योजना मिलेगा. पहले की सरकार में बिहार में विकास ना के बराबर था लेकिन आज हर गांव में सुविधा है.
सबसे बुजुर्ग व्यक्ति संग झंडोत्तोलन: सम्राट चौधरी ने पुनपुन के राजघाट नवादा महादलित बस्ती में गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जितेंद्र चौधरी के समक्ष संयुक्त रूप से झंडा फहराया. जल जीवन हरियाली के तहत पौधारोपण किया. इस दौरान जीविका दीदियों को एक करोड़ 47 लाख का चेक देते हुए आत्मनिर्भर बनने की बात कही है. आयुष्मान कार्ड के साथ पांच लाभुकों को लाभ दिया है. महिला लाभुकों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत ₹2000 का चेक प्रदान किया है.
"यह वही बिहार है, जहां कभी महात्मा गांधी को बापू पुकारा गया था. बिहार देश को कभी दिशा दिखाने वाला राज्य था और आज दोगुनी रफ्तार से विकास कर रहा है. हर जाति धर्म को लोगों को सम्मान दिया जा रहा है."-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार