राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस 2024 : धौलपुर में शान से फहराया तिरंगा, आरएसी परेड ग्राउंड में हुआ मुख्य समारोह - गणतंत्र दिवस 2024

धौलपुर जिला मुख्यालय स्थित आरएसी परेड ग्राउंड पर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. झंडा रोहण जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी की ओर से किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों की बेजोड़ प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया.

Republic Day 2024
धौलपुर में शान से फहराया तिरंगा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2024, 10:16 AM IST

धौलपुर में शान से फहराया तिरंगा

धौलपुर. 75वां गणतंत्र दिवस समारोह जिले भर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. जिला मुख्यालय स्थित आरएसी परेड ग्राउंड पर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. झंडा रोहण जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी की ओर से किया गया. गार्ड ऑफ ऑनर की झंडे को सलामी दी गई. इस दौरान पुलिस और आरएसी के जवानों ने झंडे को सलामी देते हुए परेड निकाली. जवानों की ओर से हैरतअंगेज करतब भी दिखाए गए. साथ ही, राज्यपाल का संदेश भी जिले वासियों को पढ़कर सुनाया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई. कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार समेत तमाम पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने झंडे को सलामी दी. स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों की बेजोड़ प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया. भारत माता की जय व देश के अमर शहीदों के जयकारों के नाम से आरएसी परेड ग्राउंड गुंजायमान हो गया. विद्यार्थियों में देशभक्ति का जोश भरा जज्बा देखा गया. सरकारी संस्थाओं की ओर से नाना प्रकार की झांकियां निकाली गई. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

इसे भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर प्रदेश में उत्साह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने OTS में फहराया तिरंगा

कड़ाके की सर्दी में दिखी देशभक्ति : स्कूली बच्चों की ओर से देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ती नगमे सुनाए गए. घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी में भी देशभक्ति का जज्बा छोटे-छोटे बच्चों में देखने को मिला. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने उद्बोधन में कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था. संविधान के मुताबिक ही देश की आधारशिला रखी गई है. देश के अमर शहीदों ने कुर्बानी देकर ब्रिटिश हुकूमत से हिंदुस्तान को आजाद कराया था. वर्तमान की युवा पीढ़ी को अमर शहीदों के बलिदान, त्याग और तपस्या से सबक लेना चाहिए. देश के शहीदों के आदर्श व सिद्धांतों पर चलने की नितांत आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details