धौलपुर. 75वां गणतंत्र दिवस समारोह जिले भर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. जिला मुख्यालय स्थित आरएसी परेड ग्राउंड पर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. झंडा रोहण जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी की ओर से किया गया. गार्ड ऑफ ऑनर की झंडे को सलामी दी गई. इस दौरान पुलिस और आरएसी के जवानों ने झंडे को सलामी देते हुए परेड निकाली. जवानों की ओर से हैरतअंगेज करतब भी दिखाए गए. साथ ही, राज्यपाल का संदेश भी जिले वासियों को पढ़कर सुनाया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई. कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार समेत तमाम पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने झंडे को सलामी दी. स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों की बेजोड़ प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया. भारत माता की जय व देश के अमर शहीदों के जयकारों के नाम से आरएसी परेड ग्राउंड गुंजायमान हो गया. विद्यार्थियों में देशभक्ति का जोश भरा जज्बा देखा गया. सरकारी संस्थाओं की ओर से नाना प्रकार की झांकियां निकाली गई. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.