चंडीगढ़:गणतंत्र दिवस को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. चंडीगढ़ प्रशासन ने गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधन को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. जिसके चलते शहर के होटल शिवालिक व्यू में मॉक ड्रिल करवाई गई. जहां कुछ मिनट में पहुंचकर चंडीगढ़ पुलिस और अन्य फोर्स की मदद से पूरे होटल की तलाशी ली गई है.
जानकारी के मुताबिक, 26 जनवरी को सिक्योरिटी को देखते हुए सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड के आसपास बनी सभी इमारत में सुरक्षा के प्रबंध कड़े बनाने के लिए एक मॉक ड्रिल करवाई गई. मॉक ड्रिल में आतंकियों से निपटने की तैयारी की जांच की गई. इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस व अन्य फोर्स द्वारा शिवालिक व्यू होटल की घेराबंदी की गई.
ऑपरेशन सेल के कमांडो द्वारा मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया गया. इस दौरान रिहर्सल में पूरी तरह से बदमाशों से निपटने की प्रेक्टिस की गई. मॉक ड्रिल करीब आधे घंटे तक की गई. बता दें कि ऑपरेशन सेल के डायरेक्टर एसपी मृदुल के सुपरविजन में कारवाई गई. इस ऑपरेशन को डीएसपी जसवीर सिंह के निगरानी में पूरा किया गया. हर साल मॉक ड्रिल 26 जनवरी से तीन दिन पहले करवाई जाती है.