राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस 2024: जोधपुर में 85 प्रतिभाओं और जयपुर के पानीपेच स्कूल में भामाशाहों का सम्मान - जोगाराम पटेल ने ध्वजारोहण किया

जिलास्तरीय समारोह श्री उम्मेद स्टेडियम में हुआ, संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने ध्वजारोहण किया विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए 85 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Republic day 2024
गणतंत्र दिवस 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2024, 6:59 PM IST

जोधपुर. गणतंत्र दिवस 2024 का कार्यक्रम समारोहपूर्वक जयपुर और जोधपुर में मनाया गया. जोधपुर में श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में जिला स्तरीय आयोजन किया गया. जयपुर के पानीपेच स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वाटर वर्क्स में भामाशाहों का सम्मान किया गया.

जोधपुर में समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने ध्वजारोहण किया. पटेल ने इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रतिभाओं और विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त 85 महानुभावों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. पटेल ने अपने उद्बोधन में सभी से विकसित भारत और विकसित राजस्थान के संकल्पों को साकार करने में प्राण-प्रण से जुटने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार अपने संकल्प पत्र को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है और इस दिशा में कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें:उत्साह, उमंग और उल्लास से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस, राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

उन्होंने प्रदेश में माफियाओं, अपराधियों, असामाजिक तत्वों के साथ ही पेपर लीक गिरोहों के विरूद्ध सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदेश की नई सरकार ने राजस्थान के इस कलंक को धोने के लिए जो शुरूआत की है, उससे हालातों में सुधार आने लगा है. उन्होंने सभी से विकसित भारत और विकसित राजस्थान में सहयोग देने की बात कही. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक, सूरसागर देवेन्द्र जोशी, विधायक जोधपुर शहर अतुल भंसाली, पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई, महापौर नगर निगम (दक्षिण) वनिता सेठ, महापौर नगर निगम (उत्तर) कुंती देवड़ा व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें:गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म बोले- 2047 तक भारत बन जाएगा विकसित देश, इसमें राजस्थान का होगा अहम योगदान

नंददघर की झांकी रही प्रथम:गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न संस्थाओं और विभागों की 12 आकर्षक झांकियों ने मन मोहा. समारोह में झांकी प्रदर्शन में महिला एवं बाल विकास की नंदघर की झांकी ने प्रथम, कृषि विभाग की आधुनिक तकनीकी प्रयोग से कृषि यंत्रों का प्रदर्शन करती झांकी ने द्वितीय एवं जिला परिषद की आदर्श स्वच्छ ग्राम पंचायत की झांकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से मारवाड़ इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, जोधपुर नगर निगम-उत्तर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, जोधपुर नगर निगम-दक्षिण द्वारा सफाई डोर टू डोर और विकसित भारत यात्रा, कृषि विभाग की ओर से आधुनिकी तकनीकी प्रयोग से कृषि यंत्रों के प्रदर्शन, चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, आरोग्य मन्दिर, कोरोना संक्रमण के लक्षण, बचाव, रोकथाम से संबंधित थीम पर दो झांकियों के माध्यम से जीवन्त प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें:ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर बोले- आपणो अग्रणी राजस्थान के लिए संकल्पित है भाजपा सरकार, प्रतिबद्धता से कर रहे काम

जयपुर में भामाशाह सम्मान: जयपुर के पानीपेच स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वाटर वर्क्स में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह के साथ वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा रहे. समारोह में स्थानीय सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा के साथ स्थानीय पार्षद सुभाष व्यास के अलावा भामाशाह और बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे.

अपने संबोधन में विधायक गोपाल शर्मा ने स्कूल के बच्चों से कहा कि हमें अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए. जो बच्चा अपने माता-पिता का सम्मान करता है, वह हमेशा आगे बढ़ता है. गोपाल शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि दोनों ही लोग गरीब परिवार से निकले हैं और दोनों ने ही मेहनत से दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. एपीजे अब्दुल कलाम घरों में अखबार बांटने का काम करते थे. वहीं मोदी जी लोगों को चाय पिलाते थे.

गोपाल शर्मा ने स्कूल प्रशासन को कहा कि वह कभी भी इस स्कूल में शिक्षा मंत्री को लेकर आएंगे और यह उनका वादा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री थोड़े टेढ़े इंसान हैं. वह भी गरीब और अभाव वाले परिवार से निकलकर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक मथुरा में मंदिर नहीं बनेगा, तब तक वह एक समय ही खाना खाएंगे. यदि इस स्कूल में उन्हें कोई कमी नजर आई, तो वह नाराज हो जाएंगे और यदि वह खुश हो गए तो वह शिक्षा मंत्री हैं, वह कुछ भी कर सकते हैं.

गोपाल शर्मा ने स्कूल में शिक्षा मंत्री को लाने का वादा किया और कहा कि वह समय और दिन नहीं बताएंगे. स्कूल के प्रिंसिपल दामोदर लाल ने उन्हें स्कूल में कक्षा कक्षों की आवश्यकता बताई. साथ ही कुछ और समस्याओं से भी अवगत कराया. इस पर शर्मा ने कहा कि कक्षा कक्ष की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. वे इस स्कूल को सुविधाओं से संपन्न करेंगे. आप उन सुविधाओं के बारे में सोच कर रखें. उन्होंने समस्या समाधान का भी आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details