मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल के 4 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की तैयारियां पूरी, 10 मई को सुबह 7 बजे से होगी वोटिंग - Re polling in Betul Lok Sabha SEAT

बैतूल लोकसभा सीट के 4 मतदान केंद्रों पर कल 10 मई को पुनर्मतदान होने जा रहा है. बता दें कि यहां तीसरे चरण में वोटिंग के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम लेकर जा रही बस में आग लगने से ईवीएम मशीन जल गई थी. मतदान कर्मचारी ईवीएम मशीनों के साथ पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गये हैं.

Repolling at 4 booths in Betul Lok Sabha seat
बैतूल के 4 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 7:35 PM IST


बैतूल। जिले के चार पोलिंग बूथों पर फिर से मतदान करवाने के लिए मतदान कर्मी पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गये हैं. पोलिंग टीम को ईवीएम मशीन और जरुरी सामान के साथ रवान किया गया. तीसरे चरण में 7 मई को मतदान के बाद ईवीएम मशीन लेकर स्ट्रांग रूम जा रही बस में अचानक आग लग गई थी, जिससे 4 ईवीएम मशीनें जल गई थीं. इसके बाद चुनाव आयोग ने चारों मतदान केंद्रों पर 10 मई को दोबारा मतदान करवाने का निर्देश जारी किया था. चारों मतदान केंद्र मुलताई विधानसभा में आते हैं.

चार बूथों पर होगी वोटिंग

दोबारा मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष वोटिंग कराने के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गये हैं. मतदाताओं को दोबारा वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. 7 मई को हुए मतदान में इन चार पोलिंग बूथों पर 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था और अब जिला निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि दोबारा भी इसके आसपास या इससे अधिक मतदान हो सके. बैतूल के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि "बैतूल संसदीय क्षेत्र के मुलताई विधानसभा के अंतर्गत 4 मतदान केन्द्रों, राजापुर-275, डूडर रैय्यत-276, कुंदा रैय्यत-279 एवं चिखलीमाल-280 पर 10 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक पुनर्मतदान किया जाएगा. जिसके लिए गुरुवार को मतदान सामग्री देकर मतदान दल को रवाना कर दिया गया है".

ये भी पढ़ें:

बैतूल में ईवीएम और मतदान कर्मियों को लेकर जा रही बस में अचानक लगी आग, मतदान दल ने कूदकर बचाई जान

बीजेपी नेता ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट, कांग्रेस ने की चुनाव आयोग में शिकायत, पोस्ट डिलीट

वोटिंग के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सूर्यवंशी ने पुनर्मतदान के दिन 10 मई को मुलताई विधानसभा के 4 मतदान केन्द्रों- राजापुर-275, डूडर रैय्यत-276, कुंदा रैय्यत-279 एवं चिखलीमाल-280 में 3 किलोमीटर के क्षेत्र के सभी स्कूल, कार्यालय में अवकाश घोषित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details