बैतूल। जिले के चार पोलिंग बूथों पर फिर से मतदान करवाने के लिए मतदान कर्मी पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गये हैं. पोलिंग टीम को ईवीएम मशीन और जरुरी सामान के साथ रवान किया गया. तीसरे चरण में 7 मई को मतदान के बाद ईवीएम मशीन लेकर स्ट्रांग रूम जा रही बस में अचानक आग लग गई थी, जिससे 4 ईवीएम मशीनें जल गई थीं. इसके बाद चुनाव आयोग ने चारों मतदान केंद्रों पर 10 मई को दोबारा मतदान करवाने का निर्देश जारी किया था. चारों मतदान केंद्र मुलताई विधानसभा में आते हैं.
चार बूथों पर होगी वोटिंग
दोबारा मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष वोटिंग कराने के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गये हैं. मतदाताओं को दोबारा वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. 7 मई को हुए मतदान में इन चार पोलिंग बूथों पर 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था और अब जिला निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि दोबारा भी इसके आसपास या इससे अधिक मतदान हो सके. बैतूल के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि "बैतूल संसदीय क्षेत्र के मुलताई विधानसभा के अंतर्गत 4 मतदान केन्द्रों, राजापुर-275, डूडर रैय्यत-276, कुंदा रैय्यत-279 एवं चिखलीमाल-280 पर 10 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक पुनर्मतदान किया जाएगा. जिसके लिए गुरुवार को मतदान सामग्री देकर मतदान दल को रवाना कर दिया गया है".
ये भी पढ़ें: |