पटनाःलोकसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान की पार्टी को बड़ा झटका लगा. दो बड़े नेताओं सहित दो दर्जन नेताओं बुधवार को लोजपा रामविलास से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के संगठन मंत्री रविंद्र सिंह के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा के साथ राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार के अलावा कई नेताओं ने इस्तीफा दिया है.
पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप:इस्तीफा देने से पहले पटना में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नेताओं ने चिराग पासवान पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. नेताओं ने कहा कि, ''लोकसभा चुनाव में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं, लेकिन चिराग पासवान के सभी पांच सीटों पर उनके उम्मीदवार को हराने का काम हमलोग करेंगे.''
'संगठन के लोगों को नहीं दी तवज्जो': नेताओं ने कहा कि जनता के बीच जाकर बताएंगे कि चिराग पासवान का विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट एक छलावा है, इस विजन के पीछे चिराग पासवान व्यापार का काम कर रहे हैं. चुनाव आया तो संगठन के लोगों को उन्होंने कोई तवज्जो नहीं दी.