श्रीनगर: व्यापार सभा के पूर्व अध्यक्ष जयदेव सडाना और गढ़वाल विवि के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता के आकस्मिक निधन पर स्थानीय लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. 77 वर्षीय जयदेव सडाना विगत तीन दिन पहले देहरादून में सड़क क्रास करते हुए गम्भीर रूप से घायल हो गये थे. एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मारकर चोटिल कर दिया था. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी.
वहीं गढ़वाल विवि के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता 31 दिसंबर को चौरास में हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिनका इलाज सिनर्जी हॉस्पिटल पर चल रहा था. डाक्टरों की फाफी प्रयास के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका. गुप्ता के आकास्मिक निधन पर गुरुवार को गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में शोक सभा आयोजित की गई. इस मौके पर शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की.शोक सभा में गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण, कुलसचिव प्रो. राकेश ढोड़ी, डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर सिंह नेगी, मुख्य नियंता प्रो. भानुप्रसाद नैथानी, प्रो. मंजूला राणा, आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की.