मसूरी: मसूरी होटल एसोसिएशन की ओर से मसूरी नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी व नवनिर्वाचित सदस्यों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष और बोर्ड का सम्मान किया गया.
मसूरी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मसूरी नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी व नवनिर्वाचित सदस्यों को शॉल ओर फूल भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने मसूरी में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ शहर को व्यवस्थित और सुंदर बनाये जाने को लेकर पालिका बोर्ड को सुझाव दिये.
![MUSSOORIE MEERA SAKLANI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/uk-deh-01-mussoorie-samman-vis-uk10025_14022025131154_1402f_1739518914_195.jpg)
उन्होंने कहा कि मसूरी पर्यटकों पर आधारित है. ऐसे में मसूरी में पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध करानी होगी.
![MUSSOORIE MEERA SAKLANI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/uk-deh-01-mussoorie-samman-vis-uk10025_14022025131154_1402f_1739518914_784.jpg)
उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी और मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ सालों मे मसूरी को व्यवस्थित और मालरोड को सुंदर बनाए जाने के लिए कई योजनाएं आई. जिसमें से कुछ योजनाओं पर कार्य भी हुआ परन्तु अधिकारियों की लापरवाही के कारण योजना के अनुरूप कार्य नहीं हो पाया.
![MUSSOORIE MEERA SAKLANI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/uk-deh-01-mussoorie-samman-vis-uk10025_14022025131154_1402f_1739518914_272.jpg)
मसूरी के चौतरफा विकास का किया आग्रह: उन्होंने कहा कि मसूरी में गोल्फ कार्ट का संचालन शुरू किया गया. परंतु अधिकारियों और रिक्शा चालक को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई जिस कारण गोल्फ कार्ट का संचालन मसूरी में सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि मसूरी में ड्रॉपिंग जोन, पार्किंग पॉकेट, माल रोड को व्यवस्थित करना, वेंडर जोन, पालिका के डिजिटलीकरण, टाऊन हॉल में जल निगम व अन्य कार्यालयों को खोलना, वृहद वृक्षारोपण करने सहित शहर की अन्य मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करना होगा.
![MUSSOORIE MEERA SAKLANI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/uk-deh-01-mussoorie-samman-vis-uk10025_14022025131154_1402f_1739518914_1026.jpg)
होटल एसोसिशन के सदस्यों ने जताई चिंता: उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालो में मसूरी का विकास पूरी तरह से रूका रहा वही पालिका की गलत नीतियों के कारण मसूरी वर्तमान में आईसीयू में चला गया है। उन्होने नवनिवार्चित बोर्ड और पालिकाध्यक्ष से मसूरी की जनता और स्टेक होल्डरों के साथ बैठक कर मसूरी के विकास के लिये ठोस नीतियां बनाकर काम करने का आग्रह किया.
![MUSSOORIE MEERA SAKLANI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/uk-deh-01-mussoorie-samman-vis-uk10025_14022025131154_1402f_1739518914_317.jpg)
नगरपालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि होटल व्यवसाय मसूरी की आर्थिक विकास की रीढ़ है. उन्होंने कहा कि शहर हित के लिए कड़े फैसले लिए जाएंगे, वहीं मसूरी की व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए वोट बैंक की चिंता नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व पालिका बोर्ड के निर्णयों का मसूरी की जनता और स्टेक होल्डरों के द्वारा विरोध नहीं किया गया. जो काफी निराशाजनक है. पालिका अध्यक्ष ने पर्यटन नगरी के सर्वांगीण विकास के लिए सभी संस्थाओं से सहयोग का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे हिस्ट्री में उत्तराखंड का बड़ा रोल, मसूरी से जुड़ा 'दिल' का कनेक्शन, जानिये रोचक बातें
ये भी पढ़ें- मसूरी में भू माफियाओं के हौसले बुलंद, माल रोड के किनारे काटा जा रहा पहाड़
ये भी पढ़ें- मसूरी में गोल्फ कार्ट संचालन का विरोध, रिक्शा चालकों ने खोला मोर्चा, कर दी ये बड़ी मांग
ये भी पढ़ें- कोहरे में लिपटी पहाड़ों की रानी मसूरी, तापमान में आई गिरावट