खटीमा: कहते हैं जहां चाह वहीं, राह ये पक्तियां हरिद्वार निवासी 13 वर्षीय बासु पर बिलकुल सटीक बैठती हैं. बासु ने 38वें नेशनल गेम्स की मलखंभ प्रतियोगिता के पोल मलखंभ में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. वहीं, अगर बासु के परिवार की बात करें, तो बासु राजपूत के माता-पिता जीवनयापन करने के लिए मजदूरी करते हैं. बासु ने गरीबी को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर अपने माता-पिता को सबसे बड़ा तोहफा दिया है.
38वें नेशनल गेम्स का समापन आज: बता दें कि उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स की शुरूआत 28 जनवरी को हुई थी. 38वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक पदक जीतकर सूची में सातवां स्थान पाया है. आज 38वें नेशनल गेम्स का समापन हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होना है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी.
बासु के माता-पिता करते हैं मजदूरी: बासु के कोच आकाश कांत ने बताया कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय हरिद्वार में रहकर बासु उनके सानिध्य में मलखंभ खेल को सिखा रहा है. बासु बहुत ही गरीब परिवार से है. उसके पिता वीरेंद्र मां सुनीता मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है. बासु और उसका परिवार दुर्गागढ़ गांव का रहने वाला है. बासु कुंवर प्रभा इंटर कॉलेज में कक्षा 8वीं का छात्र है. उन्होंने बताया कि झुग्गी झोपड़िया में रहने वाले, भीख मांगने वाले, बेघर और वंचित परिवारों के बच्चे उनके छात्रावास में अध्ययन कर रहे हैं. बासु की उपलब्धि पर उनके कोच समेत अध्यापक और उत्तराखंड मलखंभ फेडरेशन के उपाध्यक्ष रमेश ओली ने खुशी जाहिर की है.
मध्यप्रदेश ने जीती राष्ट्रीय मलखंभ की चैंपियनशिप: खटीमा चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 11 फरवरी से चल रहे राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता का गुरुवार देर रात मेडल सेरेमनी के साथ समापन हो गया है. पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश ने 6 गोल्ड सहित अन्य पदकों के साथ राष्ट्रीय मलखंभ की चैंपियनशिप जीती है , जबकि महिला वर्ग में भी मध्य प्रदेश ने गोल्ड मेडल झटका है. इस प्रतियोगिता में 16 राज्यों की 32 टीमों के कुल 192 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था.
पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश ने गोल्ड मेडल झटका: राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. महाराष्ट्र ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है, जबकि तमिलनाडु ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. वहीं, महिला वर्ग में मध्य प्रदेश ने गोल्ड मेडल हासिल किया है, जबकि महाराष्ट्र ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. वहीं, छत्तीसगढ़ ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
पुरुष हैंगिंग मलखंभ में महाराष्ट्र ने मारी बाजी: पुरुष हैंगिंग मलखंभ में महाराष्ट्र के शार्दुल वैशाली ने गोल्ड अपने नाम किया है, जबकि महाराष्ट्र के ही सोहेल शेख ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है. वहीं, मध्यप्रदेश के देवेंद्र पाटीदार ने ब्रॉन्ज मेडल झटका है.
रोप मलखंभ पुरुष व्यक्तिगत में मध्यप्रदेश ने मारी बाजी: रोप मलखंभ पुरुष व्यक्तिगत में मध्यप्रदेश के प्रणव कोरी ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. महाराष्ट्र के ऋषभ ने सिल्वर और तमिलनाडु के एम हिमाचंद्रन ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है. वहीं, महिला व्यक्तिगत रोप मलभंब में महाराष्ट्र की जाह्नवी जाधव ने गोल्ड पर कब्जा किया है. महाराष्ट्र की ही रूपाली गंगवाने ने सिल्वर और मध्यप्रदेश की सिद्धि गुप्ता ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
पुरुष पोल मलखंभ में उत्तराखंड के बासु ने ब्रॉन्ज मेडल जीता: पुरुष पोल मलखंभ में मध्यप्रदेश के पुनीत यादव ने गोल्ड हासिल किया है. मध्य प्रदेश के कुंदन कांचवा ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है. वहीं, तमिलनाडु के पी रेड्डी और उत्तराखंड के बासु ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वही, महिला पोल मलखंभ में मध्य प्रदेश की अनुष्का नायक ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. महाराष्ट्र की रूपाली गंगवाने ने सिल्वर और महाराष्ट्र की जान्हवी जाधव ने ही ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
इंडिविजुअल ऑलराउंडर मलखंभ में मध्यप्रदेश का जलवा: इंडिविजुअल ऑलराउंडर मलखंभ में मध्यप्रदेश के कुंदन कांचावा ने गोल्ड पर कब्जा किया है. मध्य प्रदेश के ही देवेंद्र पाटीदार ने सिल्वर मेडल और ऋषभ गोबडे ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
ये भी पढ़ें-