मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

450 करोड़ की लागत से जबलपुर एयरपोर्ट अपग्रेड, पीएम मोदी 29 फरवरी को करेंगे लोकार्पण - 450 crore spent

Renovation of Jabalpur Airport : जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट की भव्य बिल्डिंग तैयार है. 450 करोड़ रुपये की लागत से इस एयरपोर्ट को अपग्रेड किया गया है. पीएम मोदी 29 फरवरी को इस नई इमारत का लोकार्पण करेंगे.

new airport building
यात्रियों के लिए अब आधुनिक सुविधाएं

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 9:01 PM IST

450 करोड़ की लागत से जबलपुर एयरपोर्ट अपग्रेड

जबलपुर। महाकौशल का डुमना एयरपोर्ट अब पहले से ज्यादा भव्य और आधुनिक हो गया है. 450 करोड़ की लागत से इसे अपग्रेड किया गया है. एयरपोर्ट की शानदार नई बिल्डिंग बनाई गई है. एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस नई इमारत का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को करेंगे. हालांकि यह कार्यक्रम भोपाल से वर्चुअल तरीके से संपन्न होगा.

पीएम मोदी 29 फरवरी को करेंगे लोकार्पण

डुमना एयरपोर्ट का इतिहास

जबलपुर में पहला विमान 1920 में उतरा था, जो जबलपुर शहर के भीतर रेस कोर्स इलाके में उतर गया था. यह अंग्रेजों का दौर था उसके बाद अंग्रेजों ने ब्रिटिश काल में 1930 में हवाई अड्डे का निर्माण किया. 1930 के बाद से कभी-कभी जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर विमान उतरते रहे. हालांकि उस समय रनवे मिट्टी का बना हुआ था. अंग्रेजों के ही समय में रॉयल एयर फोर्स और रॉयल फ्लाइंग कोर्ट द्वारा द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस एयरपोर्ट का कई बार इस्तेमाल किया गया. बीते लगभग 100 सालों से डुमना एयरपोर्ट का इस्तेमाल हो रहा था लेकिन इसको आधुनिक स्वरूप अब जाकर मिल पाया है. 2018 में तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने इस विमानतल की टर्मिनल बिल्डिंग को सुविधाजनक बनाने और रनवे को लगभग 900 मीटर तक लंबा करने के लिए 450 सौ करोड़ रुपये की परियोजना शुरू की थी.

जबलपुर एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग तैयार

450 करोड़ की लागत से नया विकास

जबलपुर के पुराने एयरपोर्ट में लंबाई कम होने की वजह से बड़े विमान नहीं उतर पाते थे. जबलपुर में एयरबस का उतरना भी संभव नहीं था लेकिन अब लंबे रनवे की वजह से यहां एयरबस उतर सकेगी. एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट पर ब्रिज बनाए गए हैं जिनसे सीधे हवाई जहाज के भीतर जाया जा सकता है. पहले यात्रियों को दूर तक पैदल चलकर जाना पड़ता था.

ये भी पढ़ें:

Dumna Airport Jabalpur: 450 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट

Jabalpur Airport पर रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान, बड़ा हादसा टला

यात्रियों के लिए सुविधाजनक

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी बीके सूरी ने बताया कि "अब जबलपुर के एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं के चलते व्यवस्थाएं बढ़ाई गई हैं. एयरपोर्ट पर अब 500 यात्रियों को एक साथ संभालने की व्यवस्था है. कार कॉलिंग, फूड स्टॉल, एटीएम के अलावा बच्चों के लिए दो अलग से कमरे बनाए गए हैं. इसके साथ ही लोगों को उतरने चढ़ने के लिए सुविधाजनक लिफ्ट लगाई गई है. एयरपोर्ट को बहुत सुंदर तरीके से तैयार किया गया है. इसमें जबलपुर के आसपास के पर्यटन क्षेत्र का ध्यान रखते हुए चित्र प्रदर्शित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details