झालावाड़.प्रदेश में राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर रविवार सुबह 6 बजे से ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में पेट्रोल पंप को बंद किया गया है. पेट्रोल पंप संचालक सरकार से लगातार पेट्रोल पर वैट दरों में कमी करने तथा डीलर के कमीशन मार्जिन को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि इस हड़ताल से रिलायंस कंपनी के पेट्रोल पंप संचालकों की मौज हो गई. वाहन चालक अपने वाहनों को लेकर यहां फ्यूल भरवाते नजर आए.
वहीं पेट्रोल पंप बंद होने से रविवार को प्रदेश की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. वहीं देर रात झालावाड़ जिले में भी जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष राम पाटीदार ने जिले के सभी पेट्रोल पंप को रविवार से 48 घण्टे तक बंद रखने का निर्णय लिया है. ऐसे में जिले में हिंदुस्तान पेट्रोलियम तथा इंडियन ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंप पर रविवार सुबह से ही बंद हो गए. लेकिन जिले में प्राइवेट कंपनी रिलायंस के पेट्रोल पंप खुले रहने से इनके संचालकों की बल्ले-बल्ले हो गई है.