फिरोजाबाद :जिले में पुलिस के हत्थे ऐसे दो जालसाज चढ़े हैं, जिन्होंने एक मृतक महिला की मकान को कूटरचित दस्तावेजों के जरिए अपने नाम करा लिया. इसके बाद उस मकान पर 40 लाख का लोन भी ले लिया. मामला उजागर होने के बाद मृतक महिला के परिजनों ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को मंगलवार को अरेस्ट कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार हुए इन नटवर लालों में एक महिला भी शामिल है.
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दक्षिण संजय कुमार पांडेय के मुताबिक थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव लालपुर रोड राज मोमिन नगर निवासी अनवर खान की पत्नी नजमा बेगम और शिवम गुप्ता निवासी रामनगर थाना लाइन के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. इन दोनों पर आरोप था कि इन्होंने थाना लाइनपार क्षेत्र के मोहल्ला नगला विष्णु में रहने वाली मृतक महिला सरिता पत्नी राजेश के मकान की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री अपने नाम कर ली थी और फिर उस पर 40 लाख रुपए का लोन भी करा लिया था. यह लोन एक निजी फाइनेंस कंपनी का था. इस घटनाक्रम की जानकारी जब सरिता के पति राजेश को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.