मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में बगैर पंजीयन के चिल्ड्रन होम चलाया तो संचालकों पर होगी सख्त कार्रवाई - Action of ncpc

Registration mandatory child home : मध्यप्रदेश में अब अगर बिना पंजीयन के चिल्ड्रन होम चलते पाए गए तो इसके संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

children home in mp
बिना पंजीयन के चिल्ड्रन होम संचालित नहीं होंगे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 1:02 PM IST

भोपाल।राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो द्वारा भोपाल के तारासेवनिया में आंचल चिल्ड्रेस होम के मामले में की गई कार्रवाई के बाद बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड तथा महिला एवं बाल विकास के विशेषज्ञों ने अब ऐसी संस्थाओं को लेकर काफी गंभीरता दिखाई है. अब ऐसी संस्थाए जो बिना पंजीयन के बच्चों को आश्रय दे रही हैं, उन पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.

जिला पंचायत दफ्तर में कार्यशाला

राजधानी भोपाल में समेकित बाल संरक्षण योजना मिशन वात्सल्य के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई. जिसमें जिले के थानों में पदस्थ बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड अध्यक्ष, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक धारा 54 में गठित जिला निरीक्षण समिति सदस्य व 170 प्रतिभागी शामिल हुए. इसमें विषय विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों की क्षमता संर्वधन के लिए प्रशिक्षण दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

कार्यशाला में विस्तार से दी जानकारी

इसमें बताया गया कि किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 41 में विशेष कहा गया कि कोई संस्था संरक्षण वाले बालकों को आश्रय देती है तो उनका पंजीयन अनिवार्य है. किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं आदर्श नियम 2016 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 वात्सल्य पोर्टल पर देखरेख एवं संरक्षण वाले बालकों की प्रविष्टि दत्तक ग्रहण स्पॉन्सशिप-ऑफ्टर केयर योजना फॉस्टर केयर बाल आशीर्वाद के बारे में भी विस्तार से बताया गया. इस दौरान प्रतिभागियों से कहा कि यदि बच्चों को आश्रय देने वाली संस्था या संगठन के बारे में किसी को कोई जानकारी मिलती है तो इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी, बाल कल्याण समिति एवं सक्षम प्राधिकारी को तत्काल दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details