भोपाल।राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो द्वारा भोपाल के तारासेवनिया में आंचल चिल्ड्रेस होम के मामले में की गई कार्रवाई के बाद बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड तथा महिला एवं बाल विकास के विशेषज्ञों ने अब ऐसी संस्थाओं को लेकर काफी गंभीरता दिखाई है. अब ऐसी संस्थाए जो बिना पंजीयन के बच्चों को आश्रय दे रही हैं, उन पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.
जिला पंचायत दफ्तर में कार्यशाला
राजधानी भोपाल में समेकित बाल संरक्षण योजना मिशन वात्सल्य के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई. जिसमें जिले के थानों में पदस्थ बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड अध्यक्ष, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक धारा 54 में गठित जिला निरीक्षण समिति सदस्य व 170 प्रतिभागी शामिल हुए. इसमें विषय विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों की क्षमता संर्वधन के लिए प्रशिक्षण दिया.