शिमला:हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला की सहयोग से एक बार फिर कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है.
सीमा गुप्ता ने बताया कि असिस्टेंट स्टेवार्ड के 2 पद, यूटिलिटी वर्कर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर, हाउस कीपर, एफ एंड बी मैनेजर और फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट के एक-एक पद के लिए 20 और 21 अगस्त को सुबह 11 बजे होटल कोटी रिजोर्ट लिमिटिड विलेज सधोरा, डाकघर बल्देयां, तहसील एवं जिला शिमला में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.
इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता होटल मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी, 10वीं, पीजीडीसीए, कम्प्यूटर कोर्स और ग्रेजुएट होनी चाहिए. आयु वर्ग असिस्टेंट स्टेवार्ड, यूटिलिटी वर्कर तथा फ्रंट ऑफिस मैनेजर के लिए 19 से 30 वर्ष, हाउस कीपर के लिए 20 से 43 वर्ष, एफ एंड बी मैनेजर के लिए 20 से 38 वर्ष और फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट के लिए 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक अधिक जानकारी के लिए 9418645246 पर संपर्क कर सकते हैं.