दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'रिफ्लेक्शंस ऑफ वुमनहुड' प्रदर्शनी में दिखेंगे नारी शक्ति के तमाम रंग, 54 कलाकारों की कलाकृतियों को किया गया शामिल - Reflections of Womanhood exhibition

Reflections of Womanhood exhibition : दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लाडो सेराई स्थित गैलरी पायनियर और निकटवर्ती डिवाइन आर्ट गैलरी में 'रिफ्लेक्शंस ऑफ वुमनहुड' प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है. 28 मार्च तक चलने वाले इस आयोजन में नारी शक्ति के तमाम पहलुओं को दिखाने की कोशिश की जाएगी.

"रिफ्लेक्शंस ऑफ वुमनहुड" प्रदर्शनी
"रिफ्लेक्शंस ऑफ वुमनहुड" प्रदर्शनी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 8, 2024, 2:10 PM IST

नई दिल्ली:8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य है कि महिलाओं को विकास के इस दौड़ में सफलता के नए मुकाम हासिल करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना ताकि उन्हें मुख्य धारा में शामिल किया जा सके और देश के विकास की नई इबारत लिखी जा सके. इसी के मद्देनजर इसके चलते नारी सशक्तिकरण के रंगों को बिखेरने वाली "रिफ्लेक्शंस ऑफ वुमनहुड" चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है.

प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई चित्रकला
प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई चित्रकला

लाडो सेराई स्थित गैलरी पायनियर और निकटवर्ती डिवाइन आर्ट गैलरी में शाम 6:30 बजे से प्रदर्शनी शुरू हो जाएगी. चित्रकला प्रेमी इस प्रदर्शनी का आनंद 28 मार्च तक उठा पाएंगे. प्रदर्शनी में तमाम चित्रकालाओं के साथ साथ मूर्तियां, फोटोग्राफी, इंस्टॉलेशन और प्रिंटमेकिंग की कला देखी जा सकेगी. प्रदर्शनी में न केवल महिलाओं का, बल्कि धरती माता से लेकर शिव और शक्ति के साथ ब्रह्मांड की शुरुआत तक हर नारी का प्रारूप देखने को मिलेगा.

प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई चित्रकला

इस प्रदर्शनी में 54 कलाकारों की कलाकृतियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अनगिनत महिलाओं के साहस, प्रेम और समर्पण की इन कहानियों को अपने कैनवस और मूर्तियों पर बहुत सशक्त ढंग से उकेरा. इसमें दो वरिष्ठ नृत्य उस्ताद और गुरु भी शामिल हैं, जो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. यह प्रदर्शनी तीन कला दीर्घाओं का एक सहयोगात्मक प्रयास है, जिसमें पायनियर आर्ट गैलरी, डिवाइन आर्ट गैलरी और एहसास द्वारा डिजिटल भागीदारी शामिल है. इस प्रदर्शनी का संचालन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित क्यूरेटर और कलाकार मनीषा गावड़े द्वारा किया जा रहा है.

प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई चित्रकला
प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई चित्रकला

ये भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 : अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भी महिलाओं का बढ़ रहा दबदबा

इसका उद्घाटन कूचिपुड़ी नृत्यांगना रश्मि वैद्यलिंगम द्वारा पायनियर आर्ट गैलरी में किया जाएगा. उसके बाद बनारस घराने के विश्व प्रसिद्ध तबला वादक पं. राम कुमार मिश्र और उनके पुत्र राहुल कुमार मिश्र द्वारा वाद्य संगीत प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं सारंगी पर शंभू सिसौदिया संगत करेंगे. प्रदर्शनी का उद्घाटन डिवाइन आर्ट गैलरी में ओडिसी गुरु शेरोन लोवेन द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा लेखक और कवयित्री डॉ. किरण सूद द्वारा एक संक्षिप्त व्याख्यान दिया जाएगा, जिसके बाद पंडित बिरजू महाराज की पोती शिंजिनी कुलकर्णी के शिष्यों द्वारा कथक प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024: जानें भारत की सबसे प्रभावशाली महिला CEO कौन हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details