मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रील्स का खेल पहुंचा सकता है जेल, यहां सार्वजनिक स्थलों पर रील बनाना बैन - Reels Ban in Gwalior - REELS BAN IN GWALIOR

सोशल मीडिया पर इन दिनों शॉर्ट वीडियो और रील बनाने वालों की भरमार है. कई लोग फेमस होने, तो कई कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह आय का जरिया है. खासकर युवाओं में सोशल मीडिया रील बनाने का क्रेज अलग लेवल पर देखा जा रहा है लेकिन अब प्रशासन ने एक ऐसा आदेश जारी कर दिया है कि उसका उल्लंघन करने वालों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है.

REELS PROHIBITED IN GWALIOR
रील्स का खेल पहुंचा सकता है जेल (Etv Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 12:12 PM IST

Updated : Jul 14, 2024, 12:30 PM IST

ग्वालियर.सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने वाले यानी कंटेंट क्रिएटर्स अपने वीडियो पर लाइक कमेंट और व्यूज बनाने के लिए अलग-अलग अंदाज में रील्स और व्लॉग्स बनाते हैं लेकिन कई बार रील्स बनाने का जुनून दूसरों के लिए समस्या बन जाता है. कुछ ऐसा ही ग्वालियर में हुआ जब एक कंटेंट क्रिएटर ने फिल्मी गाने पर डांस करते हुए एक सोशल मीडिया रील बनाई लेकिन आपत्ति की वजह यह थी कि, यह रील ग्वालियर कलेक्ट्रेट परिसर में फिल्माई गई, जिसे लेकर सामाजिक संस्थाओं ने आपत्ति जताई थी.

सार्वजनिक स्थलों पर रील्स प्रतिबंधित

इस तरह की आपत्तिजनक रील्स को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर ने एक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया है. ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस आदेश के अनुसार अब से ग्वालियर जिले की सीमा में आने वाली सभी ऐतिहासिक इमारतें, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, न्यायालय, शासकीय कार्यालय और अन्य सार्वजनिक स्थान और पार्क पर किसी भी व्यक्ति, संस्था, संगठन द्वारा बिना अनुमति शूटिंग, वीडियोग्राफी, रील बनाना और फोटोग्राफी करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लागू कर दिया गया है.

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश (ETV BHARAT)

शूट से पहले लेनी होगी अनुमति

अब आदेश तो जारी हो गया लेकिन इसमें कुछ छूट भी दी गई है. इस आदेश में यह प्रावधान भी किया गया है कि अगर कोई व्यक्ति, संस्था या संगठन प्रतिबंधित स्थलों पर शूटिंग, वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी करना चाहता है तो उसके लिए कंटेंट सहित एक लिखित आवेदन उसे स्थल से संबंधित विभाग को देना होगा और अनुमति मिलने के बाद उसे परमिशन लेटर की प्रति सहित लिखित सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय और क्षेत्रीय एसडीएम को शूटिंग से तीन दिन पहले देनी होगी.

Read more -

रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाने वालों को होगी जेल और जुर्माना, अब RPF और तीसरी आंख से नहीं बच पाएंगे

उल्लंघन किया तो दर्ज होगा मामला

ग्वालियर कलेक्टर द्वारा यह आदेश बीएनएसएस की धारा 163 की उप धारा 2 के तहत एक पक्षीय पारित किया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. उल्लंघन करे के गंभीर मामलों में जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

Last Updated : Jul 14, 2024, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details