ETV Bharat / state

विदिशा में NSUI कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला, आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा वाटर कैनन - NSUI WORKERS PROTEST VIDISHA

विदिशा में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के खिलाफ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार का पुतला भी फूंका.

NSUI WORKERS PROTEST VIDISHA
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरकार का जलाया पुतला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 10:03 PM IST

विदिशा: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा जारी विज्ञापन के खिलाफ विदिशा में NSUI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने शहर के रंगई हनुमान मंदिर के सामने सरकार का पुतला जलाकर अपनी नाराजगी जाहिर की. दरअसल, NSUI कार्यकर्ताओं ने एमपीपीएससी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा, "आयोग ने 500-600 पदों पर भर्ती का आश्वासन देकर मात्र 158 पदों पर विज्ञापन जारी किया है."

NSUI कार्यकर्ताओं ने सरकार का जलाया पुतला

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रदेश सचिव जयंत अग्रवाल के नेतृत्व में NSUI पदाधिकारी और कार्यकर्ता रंगई हनुमान मंदिर के पास एकत्र हुए, जहां उन्होंने सरकार का पुतला फूंका. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से पुतला छीनने की कोशिश की इस वजह से दोनों में खींचतान भी हुई, लेकिन इस बीच प्रदर्शनकारियों ने पुतले में आग लगा दी. पुलिस ने आग बुझाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. मौके पर एसडीएम, सीएसपी अतुल सिंह, स्थानीय थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था.

NSUI protests against MPSC vacancy
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने की कोशिश की (ETV Bharat)

'यह प्रदर्शन सरकार द्वारा दिए गए धोखे का है'

NSUI जिला अध्यक्ष जयंत अग्रवाल ने प्रदर्शन को सफल बताते हुए कहा, "यह प्रदर्शन युवाओं के साथ सरकार द्वारा किए गए धोखे का विरोध है. सरकार को एमपीपीएससी में 500-600 पदों पर भर्ती करनी होगी, वरना हमारा विरोध जारी रहेगा." दूसरी ओर, नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कहा कि "प्रदर्शनकारियों की योजना को विफल कर दिया गया. हमने उनसे पुतला छीन लिया. मामला वहीं खत्म हो गया."

विदिशा: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा जारी विज्ञापन के खिलाफ विदिशा में NSUI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने शहर के रंगई हनुमान मंदिर के सामने सरकार का पुतला जलाकर अपनी नाराजगी जाहिर की. दरअसल, NSUI कार्यकर्ताओं ने एमपीपीएससी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा, "आयोग ने 500-600 पदों पर भर्ती का आश्वासन देकर मात्र 158 पदों पर विज्ञापन जारी किया है."

NSUI कार्यकर्ताओं ने सरकार का जलाया पुतला

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रदेश सचिव जयंत अग्रवाल के नेतृत्व में NSUI पदाधिकारी और कार्यकर्ता रंगई हनुमान मंदिर के पास एकत्र हुए, जहां उन्होंने सरकार का पुतला फूंका. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से पुतला छीनने की कोशिश की इस वजह से दोनों में खींचतान भी हुई, लेकिन इस बीच प्रदर्शनकारियों ने पुतले में आग लगा दी. पुलिस ने आग बुझाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. मौके पर एसडीएम, सीएसपी अतुल सिंह, स्थानीय थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था.

NSUI protests against MPSC vacancy
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने की कोशिश की (ETV Bharat)

'यह प्रदर्शन सरकार द्वारा दिए गए धोखे का है'

NSUI जिला अध्यक्ष जयंत अग्रवाल ने प्रदर्शन को सफल बताते हुए कहा, "यह प्रदर्शन युवाओं के साथ सरकार द्वारा किए गए धोखे का विरोध है. सरकार को एमपीपीएससी में 500-600 पदों पर भर्ती करनी होगी, वरना हमारा विरोध जारी रहेगा." दूसरी ओर, नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कहा कि "प्रदर्शनकारियों की योजना को विफल कर दिया गया. हमने उनसे पुतला छीन लिया. मामला वहीं खत्म हो गया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.