जयपुर: राजस्थान की जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है. जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेलवे यातायात भी प्रभावित हो रहा है. जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन की ओर से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो वहीं कई ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है. इसके साथ ही कई रेलगाड़ियां के मार्ग परिवर्तित भी किए गए हैं. रेलवे यातायात के प्रभावित होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. यात्री यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति देख लें.
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) :
1. गाड़ी संख्या 04703 बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा 29 नवंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 04704, जयपुर- बठिण्डा रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46) ट्रिप) रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 09639, मदार-रेवाडी रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 09640, रेवाडी-मदार रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी.
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) :
1. गाड़ी संख्या 20487, बाडमेर-दिल्ली रेलसेवा 28.11.24 से 09.01.25 तक (13) ट्रिप) बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.
2. गाड़ी संख्या 20488, दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा 29.11.24 से 10.01.25 तक (13 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.
3. गाड़ी संख्या 09627, अजमेर-शोलापुर रेलसेवा 04.12.24 से 08.01.25 तक (06 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर- चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मार्ग में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, जावरा स्टेशन पर ठहराव करेगी.
4. गाड़ी संख्या 09628, शोलापुर-अजमेर रेलसेवा 28.11.24 से 09.01.25 तक (07 ट्रिप) शोलापुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रतलाम- चंदेरिया - अजमेर होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशन पर ठहराव करेगी.
5. गाड़ी संख्या 20497 रामेश्वरम-फिरोजपुर कैंट रेलसेवा 03.12.24 से 07.01.25 तक (06 ट्रिप) रामेष्वरम् से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी.
6. गाड़ी संख्या 20498, फिरोजपुर कैंट- रामेश्वरम रेलसेवा 30.11.24 से 11.01.25 तक (07 ट्रिप) फिरोजपुर कैंट से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस - फुलेरा होकर संचालित होगी.
7. गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 28.11.24 से 12.01.25 तक (46 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी.
8. गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा 28.11.24 से 12.01.25 तक (46 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी.
9. गाड़ी संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी- रंडीगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.
10. गाड़ी संख्या 22996, जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.
11. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस- रेवाडी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.
12. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम जैसलमेर रेलसेवा 28.11.24 से 12.01.25 तक (46) ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) :
ट्रेन नंबर 14715 हिसार-जयपुर 18 नवंबर से 12 जनवरी 2025 तक (56 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी. यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.