छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, पढ़िए पूरी खबर - Recruitment of nurses in CG - RECRUITMENT OF NURSES IN CG

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. नारायणपुर में नर्सों की भर्ती निकली है. इस नौकरी के लिए कैसे आवेदन करना है. इस खबर के माध्यम से इसे जानिए.

RECRUITMENT OF NURSES IN CG
नारायणपुर में निकली नर्सों की भर्ती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 16, 2024, 8:09 PM IST

नारायणपुर:छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. जिले में नर्सों की भर्ती निकली है. इस नौकरी के लिए अगर आप भी इच्छुक हैं तो आवेदन कर सकते हैं. आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग की ओर से संचालित छात्रावास और आश्रमों में रह रहे छात्र-छात्राओं की खातिर नर्सों की भर्ती की जा रही है. इसके लिए वैंकेसी निकाली गई है.

प्रदेश के अभ्यर्थियों को दी जाएगी प्राथमिकता:ये संविदा नियुक्ति शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए होगी. आवेदिका को नर्सिंग बोर्ड से एएनएम प्रशिक्षित, परीक्षा उत्तीर्ण तथा छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल से पंजीयन होना आवश्यक होगा. नर्स पद संविदा आधार पर नियुक्ति की जाएगी. साथ ही मानदेय एकमुश्त 15 हजार देय होगा. जिले के मूल निवासियों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही इस जिले से पात्र अभ्यर्थी नहीं होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ के अन्य जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.

ये शर्तें होगी लागू: शासन के निर्देशानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आवेदिका को शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा. कम से कम एक साल का अनुभव होना जरूरी है. गैर अनुभव वाले उम्मीदवार अपात्र माने जाएंगे. एएनएम प्रशिक्षण में प्राप्ताकों का 90 फीसद अंक दिया जाएगा. साथ ही अनुभव पर 10 अंक (1 वर्ष 2 अंक, 2 वर्ष 5 अंक और 3 वर्ष 10 अंक) दिया जाएगा. प्रतीक्षा सूची की वैद्यता एक साल निर्धारित की गई है. इस भर्ती में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 की शर्तें लागू होंगी.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान: 31 अगस्त 2024 तक कैंडिडेट इसमें आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से संबंधित किसी भी विवाद को लेकर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास नारायणपुर का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा. जन्मतिथि के प्रमाण को लेकर 10वीं की अंकसूची संलग्न करना कंपलसरी होगा. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट www.narayanpur.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती, 33 हजार पदों पर शुरू होगी प्रक्रिया, स्कूलों को बनाया जाएगा स्मार्ट - smart schools in CG
छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों की बंपर भर्ती, दूसरे मेडिकल डिपार्टमेंट में भी नौकरी - Doctor Recruitment In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के कॉलेज में निकलने वाली है बंपर भर्ती, जानिए योग्यता और वेतन - Chhattisgarh College Recruitment

ABOUT THE AUTHOR

...view details