बिलासपुर: बिलासपुर जिला पंचायत विभाग में कुल दो पदों पर वैकेंसी आई है. इसमें लेखपाल का एक पद है और यह अनारक्षित वर्ग के लिए है. जबकि डांटा एंट्री ऑपरेटर का एक पद है. यह भी अनारक्षित वर्ग के लिए है. दोनों भर्तियां संविदा आधार पर होगी. लेखपाल को 23350 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. लेखपाल के लिए योग्यता ग्रेजुएशन निर्धारित की गई है. इसके अलावा कंप्यूटर वर्क में भी दक्षता अनिवार्य होना जरूरी है.
बिलासपुर जिला पंचायत विभाग में भर्ती, जानिए कितना मिलेगा वेतन, कैसे कर सकते हैं अप्लाई ? - Bilaspur District Panchayat
बिलासपुर जिला पंचायत विभाग में लेखपाल और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर वैकेंसी निकली है. इन दोनों पदों पर 10 अक्टूबर 2024 तक आवेदन किया जा सकता है. नौकरी के लिए चयनित होने वालों को कितना वेतन मिलेगा. कैसे अप्लाई कर सकते हैं. इसे जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 29, 2024, 7:26 PM IST
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए क्या है योग्यता ?: बिलासपुर जिला पंचायत विभाग में भर्ती को लेकर जो जानकारी पंचायत की विभाग से सूचना के तौर पर जारी की गई है. उसके मुताबिक पंचायत विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के एक पद पर वैकेंसी निकली है. यह भर्ती संविदा के आधार पर निकाली गई है. डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 23350 रुपये का वेतन मिलेगा. योग्यता की बात करें तो इस पद के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए. हिंदी अंग्रेजी में डाटा एंट्री की स्पीड 8000 की प्रति घंटा होनी चाहिए.
कब तक कर सकते हैं आवेदन ?: बिलासपुर जिला पंचायत विभाग में इन दोनों पदों पर भर्ती के लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. 10 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक आवेदन किया जा सकता है. आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के नाम पर करना होगा. आवेदन पंजीकृत डाक और स्पीड पोस्ट से भेजे जाने पर ही यह स्वीकार होगा. इन दोनों पदों पर भर्ती के लिए बिलासपुर जिला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदक जानकारी हासिल कर सकते हैं.