दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया में असिस्टेंट प्रोफेसर और गेस्ट फैकल्टी के पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, जानें अंतिम तिथि और पूरी प्रक्रिया - jamia job vacancy 2024 - JAMIA JOB VACANCY 2024

JAMIA MILLIA ISLAMIA RECRUITMENT: जामिया में असिस्टेंट प्रोफेसर और गेस्ट फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई तक आवेदन कर इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

जामिया मिलिया इस्लामिया भर्ती
जामिया मिलिया इस्लामिया भर्ती (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 18, 2024, 5:40 PM IST

नई दिल्ली: जामिया विश्वविद्यालय में मौजूदा खाली पदों पर नौकरी पाने के लिए आवेदन करने का अब आखिरी मौका है. दरअसल, असिस्टेंट प्रोफेसर और गेस्ट फैकल्टी के पदों पर निकाली गई भर्ती की अंतिम तिथि नजदीक है. इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई तक आवेदन करके इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं. जामिया ने अलग-अलग विभागों में आवश्यकता अनुसार अनुबंध के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर और गेस्ट फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाला है.

पद पर चयनित होने वालों के लिए 50,000 रुपए प्रतिमाह वेतन निर्धारण किया गया है. अलग पदों के लिए वेतनमान अलग भी है. जामिया द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में आवेदकों को बताया गया है कि इन पदों के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. संबंधित विभाग उम्मीदवारों के आवेदन की जांच करेगा और उसके बाद साक्षात्कार के लिए बुलाएगा.

गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति एक अक्टूबर 2024 से लागू होगी. यह नियुक्ति शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षाएं लेने की तिथि से शुरू में 180 दिनों की अवधि के लिए या रिक्ति मौजूद होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो प्रभावी होगी. साथ ही नियुक्त व्यक्ति को स्थायी नियुक्ति या नियमितीकरण का कोई अधिकार नहीं मिलेगा.

प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन जमा करने होंगे. विश्वविद्यालय के पास यह अधिकार सुरक्षित है कि वह निर्धारित न्यूनतम से अधिक योग्यता और अनुभव के आधार पर या किसी अन्य शर्त के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों को उचित संख्या तक सीमित कर सकता है.

विश्वविद्यालय आवेदनों की जांच करने और उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर सकता है. उम्मीदवार को डिग्री, डिप्लोमा और मार्कशीट आदि की सत्यापित प्रतियां संलग्न करनी होंगी. आवेदन पत्र के साथ अनुभव और प्रकाशित शोध पत्र का विवरण भी देना अनिवार्य है. अधूरे आवेदन या सादे कागज पर दिए गए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. सभी शिक्षण पदों के लिए उर्दू और हिंदी का ज्ञान होना आवश्यक योग्यता है.

किस विभाग में किस पद पर है वैकेंसी:

  1. सिविल इंजीनियरिंग विभाग- एक गेस्ट फैकल्टी
  2. इलेक्ट्रोंस एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- एक गेस्ट फैकल्टी
  3. इस्लामिक स्टडीज विभाग- एक गेस्ट फैकल्टी
  4. अरेबिक विभाग- एक गेस्ट फैकल्टी
  5. इतिहास विभाग- एक असिस्टेंट प्रोफेसर दो गेस्ट फैकल्टी
  6. विदेशी भाषा विभाग- दो असिस्टेंट प्रोफेसर सात गेस्ट फैकल्टी
  7. एप्लाइड साइंस और ह्यूमैनिटीज- दो असिस्टेंट प्रोफेसर चार गेस्ट फैकल्टी
  8. बीटेक प्रोग्राम- आठ गेस्ट फैकल्टी

नोट:उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://jmi.ac.in से योग्यता और आवेदन पत्र के साथ विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं. 50 से ज्यादा वैकेंसी स्टैंड प्रोफेसर कांट्रेक्चुअल और गेस्ट फैकल्टी के लिए निकली हैं. कुछ प्रमुख विभागों में खाली पद और विभाग के नाम के साथ नीचे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details