दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय में निकली प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर भर्ती, जल्द करें आवेदन - Delhi Teachers University - DELHI TEACHERS UNIVERSITY

अगर आप दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो यह नौकरी पाने का शानदार मौका है.

delhi news
दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय में भर्ती (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2024, 2:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय में पढ़ाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए इस सपने को हकीकत बनाने का मौका आ गया है. दरअसल, दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर भर्तियां निकली हैं. आवेदन की प्रक्रिया कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट delhiteachersuniversity.edu. in पर शुरू हो गई है.

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित: वेबसाइट पर दिये गए विज्ञापन के अनुसार प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स के वेतन स्तर 14 के अंतर्गत है. जबकि एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स के वेतन स्तर 13ए के अंतर्गत हैं. पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित आवेदन पत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के लिए एक पद और एसोसिएट प्रोफेसर के दो पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से दो सप्ताह होगी.

आवेदन के दस्तावेजों को डाक से भेजें: ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियां 15 दिनों के भीतर रजिस्ट्रार, दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय, पी-625 और 745, आउट्रम लेन मुखर्जी नगर दिल्ली के पते पर पहुंचनी चाहिए. दिल्ली को विश्वस्तरीय शिक्षकों की शिक्षा का केंद्र बनाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना मार्च 2022 में की गई थी. शिक्षक विश्वविद्यालय में वर्ष 2023 से सात कोर्सेज में दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई थी. चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड प्रोग्राम, दो वर्षीय बीएड प्रोग्राम, दो वर्षीय स्पेशल बीएड प्रोग्राम, तीन वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड प्रोग्राम, दो वर्षीय एमए एजुकेशन प्रोग्राम, एक वर्षीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम और एक वर्षीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम (हायर एजुकेशन) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली एनसीआर में नौकरी करने का बड़ा मौका, 15,000 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी

ये भी पढ़ें:दिल्ली यूनिवर्सिटी में 12वीं पास के लिए नौकरी का गोल्डन चांस, सैलरी 63 हजार से ज्यादा, जल्द करें APPLY

ABOUT THE AUTHOR

...view details