छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बंपर नौकरी, 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल्स

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग में 102 अभियंताओं की भर्ती को मंजूरी मिल गई है.

Recruitment in PWD Department
छत्तीसगढ़ में भर्ती को मंजूरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2024, 2:06 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है. युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए लगातार अवसरों के द्वार खुल रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग में सब इंजीनियरों के 102 पदों पर भर्ती को वित्त विभाग ने स्वीकृति दी है. इसमें 86 सिविल और 16 विद्युत यांत्रिकी के उप अभियंता के पद शामिल हैं. इससे पहले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 128 अभियंताओं के पद निकाले गए थे.

छत्तीसगढ़ में 6000 से ज्यादा भर्ती : मुख्यमंत्री ने तेजी से विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के निर्देश दिए हैं. रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए लगातार स्वीकृति दी जा रही है. अबतक शासकीय सेवा के 6 हजार से ज्यादा पदों में नियुक्तियों की प्रक्रिया आरंभ हो गई है.

8 से ज्यादा विभाग में नौकरी का मौका : छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों में अवसर लगातार खुल रहे हैं. अब तक 8 से ज्यादा विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, गृह विभाग, विधि विभाग, आदिम जाति कल्याण, वन एवं पर्यावरण विभाग में भर्ती प्रक्रिया चल रही है.

छत्तीसगढ़ के युवाओं को लगातार अवसर : छत्तीसगढ़ की निर्माण एजेंसियों में तेजी से चल रही भर्ती प्रक्रिया से युवा खुश हैं. इन भर्तियों से प्रदेश में बड़े पैमाने पर चल रही इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में भी मदद मिलेगी.

हाइड्रोक्लोरिक एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, जहरीले गैस का रिसाव जारी
दिवाली के पहले आबकारी विभाग में भारी फेरबदल, 34 अधिकारी हुए इधर से उधर, देखिए सूची
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ठेका मजदूर की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details