देहरादून: प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत में शुक्रवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में दौरान, स्वास्थ्य सुविधाओ से संबंधित तमाम महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये. साथ ही प्रदेश में खाली पड़े टेक्नीशियनों और वॉर्ड ब्वॉय के पदों पर जल्द से जल्द भर्ती करने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा अस्पतालों में आधुनिक चिकित्सा सेवाओं को बेहतर रूप से संचालित करने के लिये ट्रेंड टेक्नीशियन स्टाफ की जरूरत है. इसके लिये अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे, ईसीजी, ऑक्सीजन प्लांट टेक्नीशियन, ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट समेत अन्य टेक्नीशियनों की नियुक्ति आईपीएचएस मानकों के अनुसार करने के निर्देश दिए. इसके साथ वार्ड ब्वाय के 3023 स्वीकृत पद के सापेक्ष 986 पदों को आउटसोर्स के जरिए जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिये.