बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में जिला प्रशासन और अलग अलग विभागों के सहयोग से 12 सितंबर को रोजगार मेला सह-हम होंगे कामयाब कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. दाउ कल्याण सिंह कॉलेज परिसर के सेमीनार हॉल में 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोजगार मेला लगाया जा रहा है. इस जॉब फेयर में प्राइवेट कंपनियां 533 पदों के लिए आवेदन लेगी. कलेक्टर दीपक सोनी ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मेले में शामिल होने की अपील की है.
इन जगहों पर मिलेगी नौकरी: रोजगार मेला में आनंद हास्पिटल बलौदाबाजारा में ओटी टेक्नीशियन के 2, नर्स के 2, एकाउंटेंट के 1, मार्केटिंग के 1, कम्प्यूटर ऑपरेटर 1, डॉक्टर 4 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं, स्नातक, डिप्लोमा, बीएएमएस एवं एमबीबीएस उत्तीर्ण, अनुभव 3 से 5 वर्ष, उम्र 18 से 35, वेतन 8 हजार रुपये से 60 हजार रुपये तक देय होगा. कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा.
शिवनाथ हुंडई बलौदाबाजार में सेल्स के 5 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 30 वर्ष, वेतन 10 हजार रुपये तक देय, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा.
पिपल ट्री वेनटंर्स रायपुर में होम केयर के 50 पद, कॉल सेंटर 30 पद, सेक्युरिटी गार्ड 25 पद, आईटीआई टेक्नीशियन 35 पद, बैंकिग सेक्टर 15 पद, फील्ड ऑफिसर 15 पद, पिकर्स 20 पद, रिटेल बैक ऑफिसर 20 पद, डिलीवरी बॉय 10 पद, शैक्षणिक योग्यता 10 वीं से स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण, उम्र 18 से 30 वर्ष, वेतन 10 हजार से 15 हजार रुपये तक पदानुसार देय, कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश रहेगा.
माई डिग्री इंफार्मेशन प्रा.लि. रायपुर की तरफ से कम्प्यूटर ऑपरेटर 10 पद, टेली कॉलर 20 पद, मार्केटिंग 20, टीचर 10 पद, आईटीआई टेक्निशियन 15 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं से स्नातक, आईटीआई, बीएड, डीसीए उत्तीर्ण, अनुभव 0 से 5 वर्ष तक, उम्र 18 से 35 वर्ष, वेतन 10 हजार से 15 हजार रुपये तक पदानुसार देय, कार्यक्षेत्र रायपुर होगा.