जगदलपुर: अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक एक दिन पहले ही बस्तर जिले का जगदलपुर शहर राममय हो गया. छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे बड़ा ऐतेहासिक दलपत सागर तालाब रविवार की शाम लगभग तीन लाख दीयों की रोशनी से जगमगा उठा. नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन की पहल पर लोगों ने इसमें भारी संख्या में हिस्सा लिया. रामलला के स्वागत स्वरूप "एक दीया प्रभु श्री राम के नाम" दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में शहर के सभी वर्गों में गजब का उत्साह देखने को मिला.
दलपत सागर में हुआ विशेष पूजा पाठ: दलपत सागर के रानी घाट में पूजा अर्चना के बाद एक साथ तीन लाख दीयों की रोशनी में दलपत सागर की सुंदरता भी कई गुना बढ़ गई. इस दौरान दलपत सागर के किनारों में जलते दीपक और जगमग रोशनी से थल और नभ को रोशनी से भर दिया. दलपत सागर के आसपास दीप उत्सव पर जमकर आतिशबाजी भी की गई. जिससे पूरा माहौल उल्लासमय हो गया. सभी लोगों ने सात बजे भव्य आतिशबाजी के साथ दीये को जलाया.
"जिला प्रशासन और निगम प्रशासन ने यह पहल की थी. जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है. सभी बस्तरवासी उत्साह के साथ यहां पहुंचे. इस कार्यक्रम के सहभागी हुए.": प्रकाश सर्वे, जिला पंचायत सीईओ