जयपुर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के ऑफिस में राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना पर हमले के मामले में दोनों पक्षों में अब सुलह हो गई है. दोनों पक्षों ने अपने बयान में कहा है कि उनके बीच कोई झगड़ा नहीं था. बल्कि यह घटना गलतफहमी का नतीजा थी. जिसे अब आपसी बातचीत से दूर कर लिया गया है. दोनों पक्षों ने कहा है कि अब उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है. दरअसल, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शुक्रवार रात को एक-दूसरे पर फायरिंग के आरोप लगाए थे. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के ऑफिस में हुए इस झगड़े में गोली चलने की बात भी सामने आई थी. महिपाल सिंह मकराना इस दौरान झगड़े में चोटिल हो गए थे. जिनका अस्पताल में उपचार करवाया गया.
राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने बयान जारी कर कहा, राजपूत समाज की सभी संस्थाओं और वरिष्ठ लोगों ने बैठकर यह तय किया है कि अगर समाज का युवा आपस में लड़ेगा और आपस में वैर रहेगा तो समाज की ताकत कमजोर होगी. उन्होंने कहा कि उनका शिव सिंह शेखावत के बीच कोई झगड़ा नहीं है. उनका आपस में जो भी मतभेद था. वो दूर हो गया है. भविष्य में भी आपस में कोई झगड़ा नहीं रहेगा.