झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election Result 2024: अपने गढ़ पलामू में क्यों कमजोर पड़ गई भाजपा, जानिए किसने किया जीत-हार का फैसला? - ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपने गढ़ में भी मुंह की खानी पड़ी. इसके पीछे कई कारण माने जा रहे हैं.

Jharkhand Election Result 2024
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2024, 3:18 PM IST

पलामू: विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने गढ़ में कमजोर साबित हुई है. पलामू जिले को भाजपा का गढ़ माना जाता है. लेकिन यहां की पांच सीटों में से भाजपा केवल दो सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी. बीजेपी की इस हार के पीछे के कई कारण बताए जा रहे हैं.

दरअसल, पलामू में पांच विधानसभा सीटें हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पलामू की पांच में से चार सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं 2024 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ डाल्टनगंज और पांकी विधानसभा सीट पर जीत मिली है. बीजेपी को बिश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद सीट पर हार का सामना करना पड़ा.

2024 लोकसभा चुनाव में पलामू संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार जीती. जिसके बाद भाजपा को विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसी ही उम्मीद थी. लेकिन इसके उलट बिश्रामपुर और छतरपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को 10 सालों बाद हार का सामना करना पड़ा. वहीं हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने एनसीपी विधायक को अपना उम्मीदवार बनाया था. जिससे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता बागी हो गए. बागी नेताओं ने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा और अच्छे वोट भी हासिल किए.

घुसपैठ को बनाया था मुद्दा

भारतीय जनता पार्टी ने पलामू के इलाके में भी घुसपैठ को चुनावी मुद्दा बनाया था. इस दौरान पलामू की हुसैनाबाद विधानसभा सीट का नाम बदलने का भी ऐलान किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पलामू क्षेत्र में प्रचार किया. सभी नेताओं ने बांग्लादेशी घुसपैठ को चुनावी मुद्दा बनाया और इससे जुड़े भाषण दिए.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू क्षेत्र में पहली बार गढ़वा में जनसभा को संबोधित किया. गढ़वा सीट भारतीय जनता पार्टी जीतने में सफल रही, लेकिन सभा स्थल के करीब की ही बिश्रामपुर और हुसैनाबाद विधानसभा सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा. हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार 34 हजार वोटों से हारे. पलामू में सबसे बड़ा अंतर हुसैनाबाद सीट पर ही रहा. भाजपा ने हुसैनाबाद का नाम बदलने की घोषणा की थी.

महिलाओं ने बढ़-चढ़कर किया मतदान

पलामू के डाल्टनगंज, छतरपुर, हुसैनाबाद, पांकी और बिश्रामपुर विधानसभा सीटों पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया. चुनावी सभाओं के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने घुसपैठ को मुद्दा बनाया जबकि स्थानीय मुद्दे पर नेता खामोश रहे. पलामू का इलाका एक तरफ बिहार से सटा है तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश और तीसरी तरफ छत्तीसगढ़ से. पलामू का इलाका कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाला इलाका है. पूरा इलाका पानी और पलायन के लिए मशहूर है. बड़े नेता अपने भाषणों में इन मुद्दों पर कुछ नहीं बोले. जो उनकी हार का बड़ा कारण भी बना.

राजनीतिक मामलों की जानकारी रखने वाले सुरेंद्र प्रसाद कहते हैं कि पलामू के इलाके में भारतीय जनता पार्टी मजबूत रही है. 2024 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं का वोट अहम रहा, मंईयां योजना ने बड़ी भूमिका निभाई है. पलामू जैसे इलाके में घुसपैठ कोई मुद्दा नहीं है, वहीं पांच साल तक विपक्ष में रहने के कारण बीजेपी विधायकों के खिलाफ नाराजगी भी थी.

यह भी पढ़ें:

असम के सीएम की अपील पर झामुमो की चुटकी, नहीं सहा जाएगा बाबूलाल मरांडी का अपमान, भाजपा ने किया काउंटर अटैक

सच हुई कड़िया मुंडा की कही बात, पहले ही कहा था भाई प्रेम के कारण होगी हार

Jharkhand Election: जीत के बाद बोले राधाकृष्ण किशोर- राजद का भाजपा से ज्यादा मुझे हराने का था टारगेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details