दुमका: बाइक सवार तीन अपराधियों ने शनिवार की देर शाम मसलिया थाना क्षेत्र के महुलबना गांव के पास 22 वर्षीय संजय राणा को गोली मार दी. गोली लगने के बाद अपराधी बाइक की डिक्की में रखे तीन किलो चांदी और 14 हजार रुपया लेकर फरार हो गए. युवक को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या है पूरा मामल
दरअसल, दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के पहरोडीह गांव निवासी संजय राणा की आश्रम मोड़ के समीप सोने चांदी की दुकान है. वह सुरक्षा के मद्देनजर रोज देर शाम दुकान बंद कर सारे जेवरात लेकर घर जाता था. शाम वह तीन किलो चांदी और 14 हजार रुपए डिक्की में डालकर घर के लिए निकला. जैसे ही वह महुलबना गांव के पास पहुंचा, तो पहले से घात लगाए एक बाइक में सवार तीन अपराधियों ने उसे रुकने का इशारा किया. संजय को लगा कि रोकने वाले अपराधी हो सकते हैं, इसके बाद उसने बाइक की गति बढ़ा दी. तब अपराधियों ने पीछे से कमर के समीप गोली मार दी.
गोली लगने के बाद संजय गिर गया और अपराधी डिक्की में रखी चांदी और रुपया लेकर फरार हो गए. संजय के शोर मचाने पर लोग एकत्र हुए और पुलिस को इसकी सूचना दी. संजय को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया. जहां नगर थाना के प्रभारी अमित लकड़ा ने उससे बात की, लेकिन वह कुछ बता नहीं सका. डाक्टरों ने गोली निकालने के साथ बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया. संजय के पिता मनबोध राणा का कहना है कि अपराधी तीन किलो चांदी के अलावा सारा रुपया लेकर भाग गए. मसलिया पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस घटना के संबंध में मसलिया के थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आभूषण व्यवसाय को गोली मार कर लूट की वारदात वारदात के बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने सभी रास्तों में नाकाबंदी कर दी है. वाहनों की सघन जांच की जा रही है, साथ ही साथ रास्ते में पड़ने वाले सभी सीसीटीवी को खंगाल जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
धनबाद में पिस्टल के दम पर एसबीआई की सीएसपी में लूट, ग्राहक बनकर आए थे अपराधी