मेरठ: आसमानी आफत से आमजनों के साथ साथ बेजुबान भी परेशान हैं. जिसके देखते हुए मेरठ जिला प्रशासन ने निराश्रित बेसहारा गोवंशों को गर्मी की तपीश से बचाने के लिए खास इंतजाम किए जाने का दावा किया है. निराश्रित गोवंशों को गर्मी से राहत मिले इसके लिए खास प्रयास किए गये हैं.
योगी सरकार की मंशा जाहिर की है कि, निराश्रित बेसहारा गोवंश खुले में न घूमें, उन्हें पूरी तरह से गौ आश्रय स्थलों में सुरक्षित और संरक्षित किया जाए. ऐसे में जब आसमान से गर्मी आफत बनकर बरस रही है तो मेरठ में किस तरह के इंतजाम निराश्रित गोवंशों के लिए किए गये हैं. इसका रियलटी चेक ईटीबी भारत ने किया है. बता दें कि, पशुधन मंत्री मेरठ के प्रभारी मंत्री भी हैं.
मेरठ जिले में इस समय कुल 28 गौशाला,15 अस्थाई गौ आश्रय स्थल हैं, इनके अतिरिक्त तीन वृहद गौ आश्रय स्थल हैं, जबकि 5 - 5 कान्हा गौ स्थल और 5 काजी हाउस हैं. बता दें कि इस समय जितने निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने का लक्ष्य शासन से मिला था, उसके ज्यादा जिले में 9,999 गोवंश संरक्षित हैं.
सीवीओ राजेंद्र शर्मा ने इसके बारे में जानकारी दी है.