नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना की घोषणा की. योजना के अंतर्गत दिल्ली के 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिल सकेगा. इस इलाज में खर्च की सीमा नहीं होगी और जितना भी खर्च आएगा उसका वहन दिल्ली सरकार करेगी.
योजना की घोषणा पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा 'हर बुजुर्ग के मन में सवाल होता है कि बीमार पड़ने पर इलाज कैसे हो. योजना के तहत ऐसा नहीं कि 2 लाख रुपये या पांच लाख रुपये तक ही इलाज होगा. अगर कोई मरीज इलाज के दौरान वेंटिलेटर पर चला गया, तो पांच लाख तो पांच दिन में पूरे हो जाएंगे फिर क्या मरीज को घर भेज देंगे. इसलिए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसमें कोई लिमिट नहीं होनी चाहिए और जितना भी खर्च होगा वो दिल्ली सरकार वहन करेगी.'
उन्होंने आगे कहा कि, केंद्र सरकार ने अपनी योजना में 60 से 70 साल उम्र के लोगों को क्या होगा, इसके बारे में नहीं कहा. साथ ही अगर किसी का पांच लाख रुपये का इलाज हो गया और पांच लाख और चाहिए फिर क्या होगा. केंद्र सरकार की स्कीम में त्रुटियों को दूर कर दिल्ली सरकार ने अपनी एक बेहतर स्कीम लॉन्च की है.
कमलजीत सहरावत ने बोला हमला: दिल्ली सरकार द्वारा संजीवनी योजना की घोषणा पर बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल से मेरा सवाल है कि आप 10 साल से दिल्ली की सत्ता में हैं, क्या आपने बुजुर्गों को दी जाने वाली सामाजिक कल्याण पेंशन लागू की? केंद्र सरकार दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू कर रही थी, क्या आपने इसे लागू होने दिया? क्या दिल्ली की जनता अब आप पर भरोसा करेगी? आपने उनके आशीर्वाद का मजाक उड़ाया.