बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये लीजिए हो गया फैसला, इस दिन RCP सिंह नई पार्टी का करेंगे ऐलान - RCP SINGH

जिसका कयास लगाया जा रहा था, आखिरकार उसपर मुहर लग गई है. आरसीपी सिंह ने कहा कि वह पार्टी का ऐलान करने जा रहे हैं.

RCP SINGH
आरसीपी सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2024, 10:52 PM IST

पटना :भारतीय जनता पार्टी के नेता और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह दीपावली के दिन अपने नए राजनीतिक दल के गठन का ऐलान करेंगे. आरसीपी सिंह 31 अक्टूबर सरदार पटेल की जयंती के दिन अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे.

'सरदार पटेल की जयंती पर दल का गठन' :ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में आरसीपी सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि राजनीतिक दल का गठन बहुत जल्द करेंगे. उन्होंने और कार्यकर्ताओं ने फैसला किया है कि देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को पार्टी का गठन किया जाएगा. संयोग है कि सरदार पटेल की जयंती के दिन ही दीपावली का भी पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.

''पिछले कुछ दिनों से कार्यकर्ताओं के मन में अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर आशंका उत्पन्न हो रही थी की क्या करना चाहिए? मैं कुछ दिन इंतजार कर सकता था, लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह में धीरे-धीरे कमी होने लगी थी. यही कारण है कि राजनीतिक दल बनाने का निर्णय किया है''- आरसीपी सिंह, वरिष्ठ नेता

माहौल तैयार किया जा रहा है. (ETV Bharat)

चाणक्य होटल में करेंगे पार्टी का ऐलान :सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरसीपी सिंह अपने राजनीति दल के गठन का ऐलान पटना के चाणक्य होटल में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करके करेंगे. इस बैठक में बिहार के अलावे उत्तर प्रदेश, दिल्ली और झारखंड के कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है.

'बीजेपी से कोई शिकायत नहीं' :आरपी सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है. वहां पर काम करने का अलग पैटर्न है. जब से नीतीश कुमार के साथ हुए तब से बीजेपी के सभी बड़े नेताओं के साथ उनके बहुत ही मधुर संबंध रहे हैं. बीजेपी के सभी बड़े नेताओं के साथ आगे भी बेहतर संबंध बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें :-

प्रशांत किशोर के बाद अब RCP सिंह भी बनाएंगे अपनी पार्टी, JDU के एक और पूर्व नंबर दो नेता की नई सियासी राह

'टाइगर अभी जिंदा है..' पटना की सड़कों पर लगा पोस्टर, नई पार्टी बनाएंगे RCP सिंह?

'तो समझिये मुर्दा है..' RCP सिंह के 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले पोस्टर पर JDU सांसद का तीखा हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details