पटना: जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह यानी आरसीपी सिंह आज भाजपा छोड़कर नई पार्टी बनाने का ऐलान करेगें. आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है, आज ही वे नई पार्टी का गठन करेंगे. पटना के चाणक्य होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आज अपनी पार्टी ले नाम का एलान करेंगे.
पार्टी बनाने का लिया फैसला : एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी के बाद आरसीपी सिंह कई महीनों से राजनीति में सक्रिय नहीं थे. लेकिन अचानक पटना की सड़कों पर'टाइगर अभी जिंदा है' वाला पोस्टर लगा. उसके बाद यह चर्चा होने लगी की रामचंद्र प्रसाद सिंह फिर से राजनीति में सक्रिय होने की तैयारी कर रहे हैं. आरसीपी सिंह के समर्थन में शंकर पटेल और अमर सिन्हा ने पोस्टर लगवाया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी 'टाइगर जिंदा है' का पोस्टर पोस्ट होने लगा.
आज पार्टी का ऐलान करेंगे आरसीपी : ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने कहा था कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करके ही निर्णय लिए हैं कि अब नए राजनीतिक दल का गठन किया जाए. उन्होंने कहा था कि वह कुछ दिन और अपने बारे में सोच सकते थे, लेकिन कार्यकर्ताओं का प्रेशर था और कार्यकर्ताओं के मन में इस बात को लेकर आशंका थी कि अब आगे की राजनीति कैसे होगी.
विकल्प के तौर पर पार्टी का होगा गठन: कार्यकर्ताओं के दबाव को देखते हुए उन्होंने भी फैसला किया कि राजनीतिक दल का गठन किया जाए और इसके लिए सबसे उपयुक्त सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर पार्टी के ऐलान का निर्णय लिया है. आरसीपी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा था कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और दीपावली के दिन बिहार के लोगों के सामने एक विकल्प के रूप में वह राजनीतिक दल का गठन करेंगे, जिसमें बिहार के अलावा झारखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के लोग भी दिखेंगे.