अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 29 फरवरी और सेकेंडरी परीक्षा 7 मार्च से शुरू होने जा रही है. परीक्षा में प्रश्न पत्र की सुरक्षा, गोपनीयता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. परीक्षा में लापरवाही करने वाले या जानबूझकर गलती करने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही विद्यार्थियों को नकल नहीं करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को रीट कार्यालय में संपन्न हुई. माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी और बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने परीक्षा की तैयारी से संबंधित उपस्थित शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी.
दिए ये निर्देश :माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कहा कि परीक्षा में गोपनीयता, पारदर्शिता और अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य सरकार परीक्षा के आयोजन को पूरी गंभीरता से ले रही है. इसमें किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की कोटा ही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोई भी कार्मिक लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासन आत्मक कार्रवाई होगी. मोदी ने निर्देश दिए हैं कि जिलों में जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समितियां के जरिए पूरी तैयारी कर ली जाए. जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जिला परीक्षा संचालन समिति ही जिलों में परीक्षा आयोजन के लिए जिम्मेदार है. इस कार्य को पूरी गंभीरता से किया जाए. इसी तरह शिक्षा बोर्ड से प्राप्त अन्य आदेशों की भी पालना करवाई जाए.