नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में राया हेरिटेज सिटी बनाने के मास्टर प्लान को मंजूरी मिल गई है. राया में 753 एकड़ में अब नया ग्रीन फील्ड एरिया विकसित किया जाएगा, जो यमुना एक्सप्रेसवे के 101 किलोमीटर से शुरू होगा और बांके बिहारी मंदिर की तरफ से जहांगीरपुर खादर तक जाएगा. साथ ही बेगमपुर में 12 एकड़ में पार्किंग एरिया भी बनाया जाएगा. राया हेरिटेज सिटी को बनाने में 6,304 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि मथुरा में राया कट तक बनने वाले राया अर्बन रोड में हेरिटेज सिटी प्रस्तावित थी. इसमें राया कट से वृंदावन बांके बिहारी मंदिर तक जो रास्ता है वो बहुत संकरा है. जब उसका डीपीआर बनाने पर पाया गया कि वहां काफी आबादी है, जिसमें ढाबे मकान आदि बने हुए थे. ऐसे में वहां से नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनना असंभव था, जिसको देखते हुए उसमें बदलाव किया गया.
कई देशों का किया अध्ययन: इसके बाद तय किया गया कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे वहां बनाया जाए, जिसके आसपास आबादी न हो और उसके दोनों तरफ ढाई-ढाई किलोमीटर तक हेरीटेज सिटी भी बसाई जा सके. साथ ही उसमें कथा-वाचनालय बन सके, रिवर फ्रंट, कॉमर्शियल स्पेस, टूरिज्म के लिए थीम पार्क आदि भी विकसित किया जा सके. कंबोडिया, इंडोनेशिया, वियतनाम जैसे कई अंतराष्ट्रीय देश के मानकों के अनुसार हेरिटेज सिटी बनी हुई है. उनका अध्ययन किया गया, जिसके आधार पर यहां भी हेरीटेज सिटी बसाई जाएगी.