बाड़मेर. जैसलमेर लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के कर्मचारी के साथ पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सदर थाने के हेड कांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही इन चारों पुलिस कार्मिक के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी.
दरअसल, सोमवार रात्रि को निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का कर्मचारी धर्मवीर सिंह निवासी उडंखा बीती रात को ऑफिस से बाइक पर अपने गांव की तरफ जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार धर्मवीर सिंह को रुकवाकर पूछताछ की. वहीं मोटरसाइकिल के दस्तावेज नहीं होने के चलते गाड़ी को जब्त कर सदर थाने ले गए. आरोप है कि थाने भाटी के कर्मचारी के साथ सदर थाने के ड्यूटी इंचार्ज और तीन अन्य पुलिसकर्मियों ने रात में उसके साथ थाने में मारपीट की. उक्त घटना को बाड़मेर एसपी ने गंभीरता से लेते हुए हेड कांस्टेबल सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस मामले की जांच बाड़मेर उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा सौंपी गई है.