राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता अमीन खान को मिली धमकी पर बोले भाटी, लोकतंत्र में नफरत और हिंसा का कोई स्थान नहीं - Bhati on Amin Khan Murder threat - BHATI ON AMIN KHAN MURDER THREAT

Ravindra Singh Bhati on Amin Khan Murder threat, कांग्रेस नेता अमीन खान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी की घटना को बाड़मेर-जैसलमेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में नफरत व हिंसा का कोई स्थान नहीं है.

Ravindra Singh Bhati on Amin Khan Murder threat
Ravindra Singh Bhati on Amin Khan Murder threat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 6:51 AM IST

बाड़मेर. कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री अमीन खान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी की घटना को बाड़मेर-जैसलमेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने निंदनीय करार दिया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में नफरत और हिंसा का कोई स्थान नहीं है. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर भाटी ने प्रशासन पर भी जमकर निशाना साधा. भाटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट करके इस परे मामले पर प्रतिक्रिया दी.

लोकतंत्र में नफरत और हिंसा का कोई स्थान नहीं :अमीन खान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी की घटना पर बाड़मेर-जैसलमेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस इस घटना की निंदनीय की है. साथ ही भाटी ने लिखा कि 5 बार के विधायक, राजस्थान सरकार में मंत्री और पश्चिमी राजस्थान के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व अमीन खान जी को मिली धमकियां निंदनीय और अस्वीकार्य है. भाटी ने कहा कि लोकतंत्र में नफरत और हिंसा का कोई स्थान नहीं है.

इसे भी पढ़ें -कांग्रेस के दिग्गज नेता को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा - Ameen Khan Death Threat

प्रशासन पर भड़के भाटी :भाटी ने प्रशासन पर भड़ास निकालते हुए लिखा कि प्रशासन को बार-बार चैताया गया, लेकिन प्रशासन खानापूर्ति के अलावा कुछ नहीं कर पाया. धन-बल के बलबूते आईटी सेलों के माध्यम से प्रतिदिन भद्दे कमेंट, वैमनस्य पैदा करने वाली पोस्ट, जातियों को टारगेट करते हुए झूठे तथ्यों को पेश करके इस थार की अपणायत को तार-तार करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, प्रशासन हर बार लिपापोती करके हाथ झटक देता है.

अमीन खान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग :भाटी ने आगे लिखा कि देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व में न तो अभी तक कोई मैकेनिज्म बना और न ही इस संबंध में कोई सिस्टम तैयार हुआ है. भाटी ने प्रशासन से मांग करते हुए लिखा कि अमीन खान जी की सुरक्षा बढ़ाई जाए और थार की अपणायत को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई की जाए. साथ ही ईश्वर से अमीन खान के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की. बता दें कि अमीन खान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने की सूचना के बाद से ही पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details