जोधपुर.मारवाड़ राजपूत सभा की ओर से मंगलवार को बाड़मेर के शिव विधायक एवं लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को मिल रही धमकियों के चलते उन्हें सुरक्षा प्रदान करने को लेकर प्रदर्शन किया गया और जिला प्रशासन के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया. जिसमें भाटी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है. मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने बताया कि समाज के उभरते हुए नेता रविंद्र सिंह भाटी की जान की सुरक्षा जरूरी है.
इससे पहले भी समाज के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को सुरक्षा मांगने पर भी नहीं मिली थी, जिसके चलते उनकी हत्या हो गई. समाज अपना और कोई बेटा नहीं खोना चाहता है. खांगटा ने बताया कि इन दिनों एक अकेले रविंद्र सिंह भाटी को चारों तरफ से घेर कर उनके साथ जो अत्याचार किया जा रहा है, उसको लेकर मानवाधिकार आयोग के नाम भी ज्ञापन दिया गया है. खांगटा ने बताया कि जो लोग रविंद्र सिंह भाटी को धमकियां दे रहे हैं, उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई सरकार को तुरंत करनी चाहिए, जिससे प्रदेश में भाइचारा बना रहे. जो लोग जेल में बैठ कर ऐसी गतिविधियां कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए या ऐसे लोगों का एनकाउंटर कर देना चाहिए.