अलवर: जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत शादी में शामिल होने के लिए जा रहे एक बाइक सवार दंपती को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में गंभीर घायल दंपती को रामगढ़ अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गए. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलवर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
मृतका के दामाद बलवीर सिंह ने बताया कि मृतका भग्गो देवी (55) अपने पति अमर सिंह राजपूत के साथ अपनी नवासी की शादी में मुंडिया खेड़ा जा रहे थी. इस दौरान रामगढ़ थाना अंतर्गत निवाली गांव के पास तेज रफ्तार से आई हुई एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगों ने गंभीर घायलों को रामगढ़ अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अलवर के जिला सामान्य अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पढ़ें: बहरोड़ में तेज रफ्तार डंपर का कहर, बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, मौत - BEHROR ROAD ACCIDENT
उन्होंने बताया कि मृतका के सिर में गंभीर चोट लगने के चलते उनकी मौत हो गई. वहीं मृतका के पति अमर सिंह का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. रामगढ़ थाना अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर थाने की टीम ने रामगढ़ अस्पताल जाकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों की ओर से रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.