उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद रवि किशन बोले- देश में 'M-Y' की चल रही हवा, चुनाव में BJP रचेगी इतिहास - Lok Sabha Elections 2024

बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि देश में मोदी-योगी (M-Y) फैक्टर की जोर की हवा चल रही है. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी पूरे देश में 400 सीट जीतकर इतिहास रचेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 7:05 PM IST

सांसद रवि किशन


गोरखपुर: भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने अपनी फिल्म "महादेव के गोरखपुर" के प्रीमियर शो पर पत्रकार को से बात करते हुए कहा कि देश के अंदर मोदी-योगी (M-Y) की जोर की हवा चल रही है. जिसका नतीजा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा पूरे देश में 400 सीट और उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीट जीतकर इतिहास रचेगी. उन्होंने कहा कि MY फैक्टर का मतलब अब मुस्लिम और यादव नहीं बल्कि, मोदी और योगी है. जिसकी हवा के आगे कोई दल टिकने वाला नहीं है.


इस दौरान उन्होंने फिल्म महादेव का गोरखपुर के बारे में बताया कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा इतिहास की सबसे अद्भुत फिल्म है. इस फिल्म को बेहद बारीकी से तराशा गया है जो दर्शकों को मनोरंजन से रूबरू कराएगा. बता दें कि इस मौके पर रवि किशन के साथ अभिनेत्री मानसी सहगल, इंदु तम्बी, अभिनेता केयान, सिनेपोलिस के सीईओ मयंक श्राफ और टाइम्स म्यूजिक गौरी यडवालकर उपस्थित थे.

रवि किशन ने कहा कि इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए. ऐसी फिल्में रोज नहीं बनती, यह भोजपुरी को नई पहचान दिलाएगा. उन्होंने कहा कि यह भोजपुरी इंडस्ट्री पहली फिल्म होगी, जो अमेरिका में भी रिलीज हो रही है. साथ ही देश के बड़े मल्टीप्लेक्स में एक साथ रिलीज होगी. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी पूरा स्नेह और आशीर्वाद मिला है. अब यह फिल्म गोरखपुर का नया स्वरूप अमेरिका समेत कई देशों में स्थापित करेगा. बता दें कि इस फिल्म का भव्य प्रीमियर बुधवार यानी आज गोरखपुर के सिटी मॉल में संपन्न हुआ.


वहीं, इस मौके पर फिल्म महादेव के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन ने बताया कि रवि किशन स्टारर फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' 29 मार्च को रिलीज होने वाली है. यह देश की सभी भाषाओं का सबसे बड़ी थियेटर रिलीज होने वाली फिल्म है. यह भोजपुरी की पहली फिल्म होगी जो पूरे भारत में लगभग 150 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म महादेव का गोरखपुर अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में भी रिलीज होगी. फिल्म उत्तर प्रदेश में 52, बिहार में 72 और बंगाल व असम में 23 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. वहीं, फिल्म के निर्देशक राजेश मोहन ने बताया कि फिल्म महादेव का गोरखपुर को हमने बिग स्केल पर बनाया हैं. उम्मीद है यह फिल्म देशभर में लोगों को पसंद आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details