गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ की नगरी गोरखपुर में इस बार विजयदशमी यानी दशहरे पर रावण के पुतले के दहन में नई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि जब रावण के पुतले के सामने भगवान राम की तस्वीर लाई जाएगी, तो वह खुद ब खुद जल उठेगा. ऐसा संभव हो पाएगा AI तकनीक से. इस दशहरा AI तकनीक सें भी रावण के पुतले का दहन कई जगह पर होने जा रहा है.
गोरखपुर के आईटीएम गीडा के छात्र-छात्राओं ने मिलकर AI तकनीक से रावण के पुतले के दहन का पूरा प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिससे यह रावण न तो आग से जलेगा और न ही रिमोट से और ना ही मोबाइल फोन से. बस भगवान राम की तस्वीर सामने लाते ही रावण दहन हो जाएगा. बीटेक के पांच छात्र प्रशांत शर्मा, प्रणव शर्मा, अनपूर्णा सिंह, श्रुति पाण्डेय, प्रियांशु शुक्ला ने मिलकर इस AI तकनीक को तैयार किया है.
छात्र प्रशांत शर्मा ने बताया है कि हम नए भारत में नई तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. इसी सोच को ध्यान में रखते हुए हमने इस बार AI रावण बनाया है. रावण के पुतले में हमने कुछ ऐसे सेंसर लगाएं है जो एक खास रेडियो सिग्नल को कैच करता है. इसी तरह हमने भगवान श्रीराम की तस्वीर में भी एक सेंसर लगाया है जो रेडियो सिग्नल को रिसिव करता है.
जैसे ही हम भगवान श्रीराम की तस्वीर रावण के पास लाते हैं तस्वीर में लगा सर्किट सेंसर रावण से निकलने वाली फ्रिवेंसी को पहचान लेता है, जिससे रावण के अंदर सर्किट में एक इलेक्ट्रिकल हीट स्पार्क जनरेट होता है और रावण धू-धूकर जल उठता है.