लखनऊः माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी में छात्रों की मदद करने और उनकी समस्याओं के समाधान करने के लिए जिला स्तर पर हेल्पलाइन सेवा की शुरुआत की गई है. इस हेल्प डेस्क पर छात्रों की मदद के लिए विषय विशेषज्ञों की तैनाती करने के साथी उनके मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. बुधवार सुबह 10 बजे से छात्र इन दिए गए नंबरों पर फोन कर अपनी समस्या व विषय के बारे में जानकारी ले सकते हैं. यह हेल्पलाइन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होगी.
राजधानी लखनऊ में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में 103000 बच्चे यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इस परीक्षा को करने के लिए राजधानी में 126 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित होनी है. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने बताया कि बोर्ड परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनी है. जिसमें सभी विषयों के प्रमुख शिक्षकों की ड्यूटी लगाया गया है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा के तनाव से बचाने के लिए हेल्प डेस्क शुरू किया है. परीक्षा के पहले, परीक्षा के दौरान और परीक्षा परिणाम के बाद तक यह हेल्प डेस्क परीक्षार्थियों का मनोवैज्ञानिक काउसिंलिंग करेगा. हेल्प डेस्क के माध्यम से न केवल छात्र-छात्राओं को तनाव प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे, बल्कि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कैसे करें इसके भी टिप्स दिए जाएंगे. परीक्षार्थियों के लिए हेल्प डेस्क को लेकर 17 और 18 जनवरी को विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया गया था.
इन विशेषज्ञों की लगाई गई है ड्यूटी
- नम्रता कुशवाहा, विषय हिंदी, मोबाइल नंबर: 9453634431
- मनीष गुप्ता, विषय विज्ञान (फिजिक्स), मोबाइल नंबर: 7985819286
- नीना पुष्कर, विषय अंग्रेजी, मोबाइल नंबर: 8172945665
- तनु गौतम, विषय अंग्रेजी, मोबाइल नंबर: 8317007295
- सीमा, विषय गणित, मोबाइल नंबर: 9452362419
- ललिता चौधरी, विषय मनोविज्ञान, मोबाइल नंबर: 9450658662
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड में बड़ी हेराफेरी, 2 प्रशासनिक अधिकारियों समेत 5 के खिलाफ FIR, पढ़िए डिटेल
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी; 54 लाख स्टूडेंट देंगे एग्जाम, 7500 से ज्यादा सेंटर