रांची:शारदीय नवरात्र की समाप्ति के बाद आज विजयादशमी का त्योहार है. इस मौके पर देशभर में रावण दहन की तैयारी चल रही है. पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा मोरहाबादी मैदान में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला बनकर तैयार हो चुका है. वहीं, श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति द्वारा अरगोड़ा मैदान में भी दशानन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला खड़ा कर दिया गया है.
आजादी के बाद से हो रहा है रावण दहन का कार्यक्रम
देश की आजादी के बाद बंटवारे का दंश झेलते हुए रांची आए पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा 1948-49 में दशहरा के अवसर पर रावण वध और लंका दहन का कार्यक्रम शुरू किया गया था. तब से लेकर आज तक लगातार यहां रावण दहन का आयोजन होता रहा है, जो हर वर्ष इसका स्वरूप भव्य होता जा रहा है.
इस बार 65 फीट ऊंचा रावण
इस वर्ष भी रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला बिहार के गया जिले से आए मोहम्मद मुस्लिम और उनके सहयोगी कारीगरों ने बनाया है. पंजाबी हिन्दू बिरादरी के राजेश खन्ना ने बताया कि इस बार 65 फीट का रावण, 60 फीट का कुंभकर्ण और 55 फीट की ऊंचाई वाला मेघनाथ का पुतला बनाया गया है. इस वर्ष दुर्गा पूजा में बारिश की आशंका को देखते हुए रावण का कपड़ा न सिर्फ बेहद आकर्षक बनाया गया है बल्कि वह वाटरप्रूफ भी होगा ताकि खराब मौसम के दौरान रावण दहन में कोई परेशानी न हो सके. राजेश खन्ना ने बताया कि इस बार का रावण ज्यादा बलिष्ठ और बलवान होगा, क्योंकि समाज में अच्छाई कम और बुराई बढ़ती जा रही है.
आतिशबाजी होगी बेहद मनभावन
आज शाम 4 बजे से मोरहाबादी में दशहरा कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. पंजाबी हिन्दू बिरादरी के वरिष्ठ सदस्य राजेश खन्ना ने बताया कि इस बार मुंबई से आए विशेष आतिशबाजों की टीम एक से बढ़कर एक आतिशबाजी का प्रदर्शन करेंगे, जो रिमोट से संचालित होगा. उन्होंने बताया कि लंका दहन कार्यक्रम के दौरान परंपरागत गीत-संगीत और कला का भी प्रदर्शन होगा. इस वर्ष लंका दहन कार्यक्रम के दौरान 30×30 का स्वर्ण नगरी बनाया जाएगा, जिसका दहन रामभक्त हनुमान रूपी कलाकार करेंगे.