झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dussehra 2024: रांची में विजयादशमी पर धू-धूकर जलेगा बुराई का प्रतीक रावण, हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि - RAVANA DAHAN IN RANCHI

रांची के मोरहाबादी और अरगोड़ा मैदान में सबसे अधिक ऊंचाई वाले रावण को जलाया जाएगा. इस दौरान कुंभकर्ण और मेघनाथ का भी पुतला दहन होगा.

ravana-dahan-on-vijayadashami-of-dussehra-in-ranchi
रावण की मूर्ति (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 12, 2024, 7:46 AM IST

रांची:शारदीय नवरात्र की समाप्ति के बाद आज विजयादशमी का त्योहार है. इस मौके पर देशभर में रावण दहन की तैयारी चल रही है. पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा मोरहाबादी मैदान में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला बनकर तैयार हो चुका है. वहीं, श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति द्वारा अरगोड़ा मैदान में भी दशानन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला खड़ा कर दिया गया है.

आजादी के बाद से हो रहा है रावण दहन का कार्यक्रम

देश की आजादी के बाद बंटवारे का दंश झेलते हुए रांची आए पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा 1948-49 में दशहरा के अवसर पर रावण वध और लंका दहन का कार्यक्रम शुरू किया गया था. तब से लेकर आज तक लगातार यहां रावण दहन का आयोजन होता रहा है, जो हर वर्ष इसका स्वरूप भव्य होता जा रहा है.

इस बार 65 फीट ऊंचा रावण

इस वर्ष भी रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला बिहार के गया जिले से आए मोहम्मद मुस्लिम और उनके सहयोगी कारीगरों ने बनाया है. पंजाबी हिन्दू बिरादरी के राजेश खन्ना ने बताया कि इस बार 65 फीट का रावण, 60 फीट का कुंभकर्ण और 55 फीट की ऊंचाई वाला मेघनाथ का पुतला बनाया गया है. इस वर्ष दुर्गा पूजा में बारिश की आशंका को देखते हुए रावण का कपड़ा न सिर्फ बेहद आकर्षक बनाया गया है बल्कि वह वाटरप्रूफ भी होगा ताकि खराब मौसम के दौरान रावण दहन में कोई परेशानी न हो सके. राजेश खन्ना ने बताया कि इस बार का रावण ज्यादा बलिष्ठ और बलवान होगा, क्योंकि समाज में अच्छाई कम और बुराई बढ़ती जा रही है.

आतिशबाजी होगी बेहद मनभावन

आज शाम 4 बजे से मोरहाबादी में दशहरा कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. पंजाबी हिन्दू बिरादरी के वरिष्ठ सदस्य राजेश खन्ना ने बताया कि इस बार मुंबई से आए विशेष आतिशबाजों की टीम एक से बढ़कर एक आतिशबाजी का प्रदर्शन करेंगे, जो रिमोट से संचालित होगा. उन्होंने बताया कि लंका दहन कार्यक्रम के दौरान परंपरागत गीत-संगीत और कला का भी प्रदर्शन होगा. इस वर्ष लंका दहन कार्यक्रम के दौरान 30×30 का स्वर्ण नगरी बनाया जाएगा, जिसका दहन रामभक्त हनुमान रूपी कलाकार करेंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे रावण दहन

पंजाबी हिन्दू बिरादरी द्वारा मोरहाबादी में आयोजित होने वाले दशहरा एवं लंका दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रावण के पुतले का दहन करेंगे. वहीं, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ कुंभकर्ण और पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक सीपी सिंह मेघनाथ का पुतला दहन करेंगे.

रावण चक्र से निकलेगा तिरंगा का रंग

रांची के अरगोड़ा मैदान में भी रावण दहन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. मैदान में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला लगा दिया गया है. श्री दुर्गा पूजा समिति एवं रावण दहन समिति के पंकज साहू ने बताया कि 1967 से लगातार यहां रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है. मोरहाबादी में रावण दहन करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ अरगोड़ा मैदान पहुंचेंगे.

पंकज साहू ने बताया कि आज शनिवार की शाम 4.30 बजे से रावण दहन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. इस वर्ष 60 फीट का रावण, 55 फीट का कुंभकर्ण और 50 फीट का मेघनाथ बनाया गया है. पुरुलिया (प.बंगाल) से आए आतिशबाज की बेहद आकर्षक आतिशबाजी दर्शकों को देखने को मिलेगा. रावण दहन के दौरान दशानन के सिर पर लगा रावण चक्र से भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का कलर निकलेगा.

पंकज साहू ने बताया कि यहां रावण के पुतले को मुख्यमंत्री, कुंभकर्ण के पुतले को रक्षा राज्य मंत्री और मेघनाथ के पुतले को स्थानीय विधायक नवीन जायसवाल दहन करेंगे. बारिश की वजह से गिला हो गए अरगोड़ा मैदान को सुखाने के लिए उसमें छाई डाला जा रहा है ताकि लंका दहन देखने आने वाले को कोई परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें:देवघर में एक ऐसा रावण जिसका नहीं होता दहन, इसे देखते ही लोग हो जाते हैं खुश

ये भी पढ़ें:रांची में दशहरा की तैयारी जोरों पर, 65 फीट का होगा रावण, मुंबई से आए आतिशबाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details