उज्जैन। मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों ट्रेन में एक महिला के शरीर के कटे हुए अंग मिलने से सनसनी फैल गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए दो जगह से महिला के कटे हुए अंग बरामद किए थे. आरोपी ने एक बोरी को महू नागदा चलने वाली ट्रेन में ठिकाने लगाया था. वहीं दूसरी बोरी ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन में रख दी थी. इस मामले में ऋषिकेश और इंदौर जीआरपी पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी. आखिरकार इंदौर जीआरपी ने मामले में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे अब पूछताछ की जा रही है.
ट्रेन में बैग में मिले थे अज्ञात महिला के शव के टुकड़े
इंदौर रेलवे स्टेशन के यार्ड में महू इंदौर पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में एक अज्ञात महिला का शव ट्रॉली बैग और बोरी में सीट के नीचे मिला था. सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. इस दौरान इंदौर जीआरपी को सूचना मिली कि इस महिला के कटे हुए दोनों हाथ और पैर रेलवे स्टेशन ऋषिकेश उत्तराखंड में मिले हैं.
महिला के हाथों पर गुदा था मीरा बेन गोपाल भाई
मामले में ऋषिकेश पुलिस ने इंदौर जीआरपी से जानकारी ली. इसके बाद जीआरपी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान महिला के हाथों पर मीरा बेन गोपाल भाई गुदा हुआ था. पुलिस ने सबसे पहले मध्य प्रदेश में गुमशुदा हुई महिलाओं के बारे में जानकारी निकाली. इस दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि इस तरह के नाम के टैटू गुजरात सीमा से लगे हुए झाबुआ रतलाम के लोगों द्वारा बनवाए जाते हैं.
पति से नाराज होकर मथुरा जा रही थी महिला
पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि गुमशुदा महिला रतलाम जिला की रहने वाली है. महिला अपने पति से किसी बात पर नाराज हो गई थी. उसके बाद मथुरा जाने के लिए अपने घर से निकली थी, लेकिन जब वह उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो वहां पर मथुरा जाने वाली ट्रेन निकल चुकी थी. जिस कारण महिला स्टेशन में ही बैठ गई और इसी बात का फायदा उठाकर वहां पर कमलेश नाम का शख्स आया, उसने कहा कि तुम कहां जा रही हो. महिला ने उसे आपबीती बताई. आरोपी महिला को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया.
नशाली दवा खिलाकर किया दुष्कर्म का प्रयास
आरोपी ने महिला के खाने में नशीली दवाइयां मिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन महिला इस दौरान होश में थी और उसने कमलेश का विरोध किया. इसी दौरान आरोपी कमलेश ने लोहे की रॉड से उस पर हमला किया. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके शरीर के टुकड़े कर दिए. इसके बाद उज्जैन आउटर पर रुकी हुई इंदौर नागदा पैसेंजर ट्रेन में महिला के शव को ठिकाने लगा दिया.