रतलाम: झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार कमलेश्वर किसानों की समस्या को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. आरोप है कि धोलावाड़ डैम से बासीद्रा क्षेत्र की नहरों का पानी बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से आदिवासी किसानों की फसलें सूखने लगी हैं. इस समस्या को लेकर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.
तत्काल छोड़ा जाए नहरों में पानी
विधायक कमलेश्वर डोडियार की मांग है कि नहरों में पानी तत्काल छोड़ा जाए, अन्यथा वह अनशन से नहीं उठेंगे. विधायक ने कहा, "किसानों की सूख रही फसल के बारे में 13 फरवरी को ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों और जिला कलेक्टर को सूचना दे दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.''
जानबूझकर पानी रोकने का लगा आरोप
दरअसल, सैलाना विधानसभा क्षेत्र के धोलावाड़ डैम से सिंचाई के लिए किसानों को नहरों के माध्यम से पानी दिया जाता है. इस वर्ष नहरों में पानी जल्दी बंद कर दिया गया, जिसकी वजह से फसलें सूखने लगी हैं. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सिंचाई विभाग के कर्मचारी और चौकीदार जनबूझकर पानी रोक रहे हैं. इस मामले में फसल चौपट होने की शिकायत 13 फरवरी को जिला कलेक्टर सहित जिम्मेदार अधिकारियों को की थी.
विधायक और अधिकारियों में नहीं बनी बात
जब अधिकारियों ने विधायक की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, तो विधायक 22 फरवरी को जल संसाधन विभाग के उपखण्ड बसिंद्रा में आमरण अनशन और धरने पर बैठ गए. बीते 2 दिनों ने धरना जारी है. विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा, '' शासन और प्रशासन के अफसर तत्काल कार्रवाई कर खेतों तक पानी पहुंचाए. नहरों में जब तक पानी नहीं आएगा तब तक अनशन जारी रखूंगा." बहरहाल इस मामले में जल संसाधन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अनशन स्थल पर पहुंचकर कमलेश्वर डोडियार से चर्चा भी की, लेकिन बात नहीं बनी.