ETV Bharat / state

भिंड में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 7 दिन में तीसरी बड़ी घटना - BHIND TRACTOR TROLLEY OVERTURNED

भिंड में जन्मोत्सव कार्यक्रम से वापस लौट रहे एक परिवार की ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई.

BHIND TRACTOR TROLLEY OVERTURNED
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 9:19 PM IST

भिंड: जिले के झांकरी चौकी अंतर्गत झांकरी इटाएंदा रोड में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ग्वालियर के ग्राम मठियापुरा के रहने वाले गंगा सिंह का परिवार अपनी बेटी के ससुराल पिपहाड़ा से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था, तभी ट्रैक्टर खेत में पलट गया. इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

जन्मदिन उत्सव से लौट रहे थे घर

जानकारी के अनुसार गंगा सिंह के बेटी के घर जन्मदिन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें गंगा सिंह अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे सभी ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. तभी इटाएंदा और झांकरी के बीच एक पुलिया के पास अनियंत्रित होकर ट्रॉली खेत में पलट गई. इस हादसे में गंगा सिंह जाटव की 9 साल की बेटी नंदिनी और 6 साल का बेटा आदित्य की मौके ही मौत हो गई. वहीं, परिवार की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी ग्वालियर अस्पताल पहुंचाने से पहले एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

4 घायलों को ग्वालियर किया गया रेफर

इस हादसे में 10-12 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें से 4 घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है. इस बारे में झांकरी पुलिस चौकी प्रभारी विवेक प्रभात ने बताया कि "घायलों का इलाज गोहद सिविल हॉस्पिटल में जारी है. इसके साथ ही मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिए गए हैं."

7 के भीतर तीसरा बड़ा हादसा

बता दें कि, भिंड में ये 7 दिन में तीसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले देहात थाना क्षेत्र में एनएच-719 पर 18 फरवरी को शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया था. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई थी. बाद में 2 और लोगों की मौत के बाद ये आंकड़ा 9 हो गया था.

इसके 2 दिन बाद 20 फरवरी को भी मेहगांव के पास नेशनल हाईवे 719 पर शादी में शामिल होने जा रहे दूल्हे के भाई समेत 3 युवकों की मौत खड़े ट्रक में कार घुसने से हो गई थी. अब ये तीसरा हादसा भी एनएच 719 के कनेक्टिंग रोड पर हुआ है.

भिंड: जिले के झांकरी चौकी अंतर्गत झांकरी इटाएंदा रोड में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ग्वालियर के ग्राम मठियापुरा के रहने वाले गंगा सिंह का परिवार अपनी बेटी के ससुराल पिपहाड़ा से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था, तभी ट्रैक्टर खेत में पलट गया. इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

जन्मदिन उत्सव से लौट रहे थे घर

जानकारी के अनुसार गंगा सिंह के बेटी के घर जन्मदिन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें गंगा सिंह अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे सभी ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. तभी इटाएंदा और झांकरी के बीच एक पुलिया के पास अनियंत्रित होकर ट्रॉली खेत में पलट गई. इस हादसे में गंगा सिंह जाटव की 9 साल की बेटी नंदिनी और 6 साल का बेटा आदित्य की मौके ही मौत हो गई. वहीं, परिवार की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी ग्वालियर अस्पताल पहुंचाने से पहले एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

4 घायलों को ग्वालियर किया गया रेफर

इस हादसे में 10-12 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें से 4 घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है. इस बारे में झांकरी पुलिस चौकी प्रभारी विवेक प्रभात ने बताया कि "घायलों का इलाज गोहद सिविल हॉस्पिटल में जारी है. इसके साथ ही मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिए गए हैं."

7 के भीतर तीसरा बड़ा हादसा

बता दें कि, भिंड में ये 7 दिन में तीसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले देहात थाना क्षेत्र में एनएच-719 पर 18 फरवरी को शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया था. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई थी. बाद में 2 और लोगों की मौत के बाद ये आंकड़ा 9 हो गया था.

इसके 2 दिन बाद 20 फरवरी को भी मेहगांव के पास नेशनल हाईवे 719 पर शादी में शामिल होने जा रहे दूल्हे के भाई समेत 3 युवकों की मौत खड़े ट्रक में कार घुसने से हो गई थी. अब ये तीसरा हादसा भी एनएच 719 के कनेक्टिंग रोड पर हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.